अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव 24 से 30 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आयोजित किया जाएगा. मुख्य संसदीय सचिव (पर्यटन) सुंदर सिंह ठाकुर ने मंगलवार को यह जानकारी दी. ठाकुर अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि उत्सव प्रसिद्ध रघुनाथजी की रथ यात्रा के साथ शुरू होगा और 300 से अधिक स्थानीय देवता कार्यक्रम में भाग लेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि उत्सव का मुख्य आकर्षण 25 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय कार्निवल और 30 अक्टूबर को कुल्लू कार्निवल का आयोजन होगा. ठाकुर ने इस अवसर पर 'इंडिया इंटरनेशनल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल' के 9वें संस्करण और अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव-2023 को संयुक्त रूप से आयोजित एक कर्टेन रेजर कार्यक्रम में भव्य उत्सव की झलक प्रदान करने के लिए टीज़र भी लॉन्च किया.
सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव का एक प्रमुख आकर्षण है. उन्होंने कहा कि रूस, इज़राइल, रोमानिया, कजाकिस्तान, क्रोएशिया, वियतनाम, थाईलैंड, ताइवान, पनामा, ईरान, मालदीव, मलेशिया सहित लगभग 20 देशों के सांस्कृतिक दल इस वर्ष भाग ले रहे हैं.
हिमाचल सरकार इस उत्सव को एक वैश्विक आयोजन बनाने के लिए प्रयास कर रही है और राज्य में आई प्राकृतिक आपदा के बाद युद्धस्तर पर जीर्णोद्धार कार्य शुरू कर दिया है. ठाकुर ने कहा कि चंडीगढ़ से कुल्लू तक यात्रा का समय छह घंटे से घटाकर चार घंटे कर दिया गया है और 15 में से 13 सुरंगें खोल दी गई हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए अमृतसर, चंडीगढ़ और दिल्ली से कुल्लू के लिए उड़ानें संचालित की जा रही हैं.