हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से एक टूरिस्ट की बर्बर पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी कुल्लू ने जांच के आदेश दिए हैं. वीडियो में कुल्लू जिले के पांच पुलिसकर्मियों द्वारा एक युवा टूरिस्ट को कड़ाके की ठंड में बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है. घटना अटल रोहतांग टनल के बीच की बताई जा रही है, जिसका उद्घाटन कुछ ही महीने पहले हुआ है.
वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि युवा टूरिस्ट मुर्गा बना हुआ है और पुलिसकर्मी उसे घेरे हुए खड़े हैं. एक पुलिसकर्मी उसे लात मारता है, एक और पुलिसकर्मी उसे तीन बार थप्पड़ जड़ता है. सूत्रों के मुताबिक ये घटना शनिवार, 2 जनवरी की है. उस वक्त यहां तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है.
देखें- आजतक LIVE TV
वीडियो में पुलिसकर्मियों द्वारा टूरिस्ट को अपशब्द कहते हुए भी सुना जा सकता है. वहीं टूरिस्ट दर्द से चिल्लाते हुए माफी भी मांग रहा है. टूरिस्ट का कसूर इतना था कि उसने गाड़ी ओवरटेक की थी. जिस वक्त पुलिसकर्मी टूरिस्ट की पिटाई कर रहे थे, उस वक्त वीडियो में टनल में पीछे गाड़ियों की लंबी कतार लगी भी देखी जा सकती है. लेकिन किसी ने भी नीचे उतर कर पुलिसकर्मियों को युवक की पिटाई करने से रोकने की कोशिश नहीं की. ये वीडियो टनल में किसी टूरिस्ट ने ही शूट किया. इस वीडियो से हिमाचल पुलिस, खास तौर पर ट्रैफिक पुलिस का असली चेहरा सामने आता है, जो खुद के ‘टूरिस्ट फ्रैंडली’ होने के दावे करती है, लेकिन अक्सर उस पर टूरिस्ट्स के साथ गलत बर्ताव करने और अपशब्द कहने के आरोप लगते हैं.
सूत्रों ने बताया कि शनिवार को दर्जनों टूरिस्ट वाहन लाहौल में फंस गए थे. उन्हें टनल के जरिए सुरक्षित निकालने के प्रयास किए गए. टूरिस्ट के साथ पुलिस के इस तरह के बर्ताव से मनाली के होटल मालिक, टैक्सी ऑपरेटर्स और टूर ऑपरेटर्स भी हैरान हैं. हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में टूरिज्म सेक्टर खासा योगदान देता है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हिमाचल प्रदेश पुलिस की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
हिमाचल टैक्सी यूनियन, मनाली के अध्यक्ष गुप्त राम ने पुलिस की बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन करने की बात कही है. कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने पुलिस की ओर से टूरिस्ट की पिटाई किए जाने के वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. एसपी कुल्लू ने मनाली के डीएसपी संजीव शर्मा को इस मामले में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.