scorecardresearch
 

13वीं हिमाचल विधानसभा का पहला सत्र नौ जनवरी से होगा शुरू

सदन में इस बार 22 विधायक पहली बार चुनकर आए है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, सदन के सबसे पुराने सदस्य है जो नौ बार विधायक चुने गए है. उनके पुत्र विक्रमादित्य (28) सबसे युवा है.

Advertisement
X
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

Advertisement

तेरहवीं हिमाचल विधानसभा का पहला सत्र नौ जनवरी से शुरू होगा. प्रोटेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष) रमेश धवाला निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. राज्य सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी.

सरकार ने कहा कि बीजेपी विधायक दल और कांग्रेस विधायक दल सत्र से पहले सोमवार शाम धर्मशाला में मिलेंगे.

सदन में नजर आएगी पिता पुत्र की जोड़ी

सदन में इस बार 22 विधायक पहली बार चुनकर आए है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, सदन के सबसे पुराने सदस्य है जो नौ बार विधायक चुने गए है. उनके पुत्र विक्रमादित्य (28) सबसे युवा है.

10 जनवरी को चुने जाएंगे विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को 10 जनवरी को चुना जाएगा. इसके लिए बीजेपी ने राजीव बिंदल और हंसराज के नाम दिए हैं.

बता दें कि राज्य विधानसभा चुनाव नौ नवम्बर को हुए थे. इसमें बीजेपी ने कांग्रेस को हराकर राज्य में सरकार बनाई थी. भाजपा को 44 सीटें मिली जबकि कांग्रेस को सिर्फ 21 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

Advertisement

जयराम सरकार ने की 3% अतिरिक्त महंगाई भत्ते की घोषणा

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए तीन प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते की घोषणा की. यह महंगाई भत्ता एक जुलाई 2017 से देय होगा. राज्य सचिवालय कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिरिक्त महंगाई भत्ते का भुगतान जनवरी के वेतन के साथ नकद में किया जाएगा. पेंशनभोगियों को भी यह महंगाई राहत दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement