निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का सोमवार को तबादला कर दिया गया.
राज्य सरकार ने आयोग के निर्देश पर कुल्लू के उपायुक्त अमिताभ अवस्थी का तबादला कर उनकी जगह ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के निदेशक आर.एन बट्टा को नियुक्त कर दिया. वहीं गुरदेव चंद की जगह एस अरूल को बद्दी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त कर दिया गया है.
मुख्य सचिव एस रॉय ने कहा, 'इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ कुछ नहीं है और उनका तबादला इसलिए किया गया क्योंकि वह राज्य आईएएस और आईपीएस कैडर में नहीं थे, उन्हें कैडर पदों के विपरीत नियुक्त किया गया था.'