scorecardresearch
 

हिमाचल: विधानसभा चुनाव से पहले धर्मांतरण पर सख्ती, अब 10 साल की सजा का प्रावधान

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में शनिवार को 'द फ्रीडम ऑफ रिलिजन (संशोधित)' बिल पारित किया गया है. जिसमें सजा को और भी सख्त कर दिया गया है. हिमाचल में अब सामूहिक धर्मांतरण पर 10 साल तक की जेल और 2 लाख रुपये का जुर्माने का प्रावधान है.

Advertisement
X
हिमाचल के सीएम जय राम ठाकुर
हिमाचल के सीएम जय राम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में धार्मिक स्वतंत्रता कानून और भी सख्त हो गया है. अब राज्य में जबरन या किसी तरह के लालच में सामूहिक धर्म परिवर्तन करना अपराध की श्रेणी में आएगा. ऐसा करने पर 10 साल तक की जेल और 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश विधानसभा में शनिवार को 'द फ्रीडम ऑफ रिलिजन (संशोधित)' बिल पारित किया गया है. जिसमें सजा को और भी सख्त कर दिया गया है. सरकार ने विधानसभा से ठीक पहले इस कानून में संशोधन किया है.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया, "हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. अगर कोई खुद से धर्मांतरण करना चाहता है तो उसके अलग-अलग तरीके हैं, लेकिन अगर यह उन्हें धोखा देकर कराया जा रहा है तो ये गलत है. हमें लगा कि कानून को और सख्त बनाने की जरूरत है. मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में परिणाम अच्छे होंगे."

बता दें कि हिमाचल में जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में विधेयक पेश किया था. यह हिमाचल प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम, 2019 का और भी कठोर वर्जन है, जिसे करीब 18 महीने पहले ही लागू किया गया है. 2019 अधिनियम को विधानसभा में पारित होने के 15 महीने बाद 21 दिसंबर, 2020 को अधिसूचित किया गया था. 2019 में लाए गए अधिनियम ने 2006 के कानून को बदल दिया था, जिसमें धर्मांतरण पर कम दंड का प्रावधान था. 

Advertisement
Advertisement