हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस को दो पर जीत मिली है, जबकि बीजेपी के खाते में एक सीट आई है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर और कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने देहरा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा के होश्यार सिंह को 9399 वोटों के अंतर से मात दी. बता दें कि यह सीट 2012 में अस्तित्व में आई थी और कांग्रेस यहां पहली बार जीती है.
भाजपा ने हमीरपुर सीट जीती है. यहां आशीष शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र वर्मा को 1571 वोटों के करीबी अंतर से हराया. कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने नालागढ़ सीट पर बीजेपी के केएल ठाकुर को 8990 वोटों के अंतर से हराया. बता दें कि इन तीनों सीटों पर 2022 के राज्यसभा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों क्रमश: होश्यार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा ने जीत दर्ज की थी. हाल ही में ये तीनों विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिस कारण देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराना पड़ा.
विधानसभा उपचुनाव में देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर जी को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर हार्दिक बधाई एवं सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक आभार। इस चुनाव ने साफ सन्देश दिया है कि लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने व केंद्र की सत्ता के दम पर प्रदेश के जनादेश पर हमला करने… pic.twitter.com/IlCs1Knf9J
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 13, 2024
बीजेपी ने तीनों सीटों पर पूर्व निर्दलीय विधायकों को ही अपना प्रत्याशी बनाया था. देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर में उपचुनाव 10 जुलाई को हुए थे, जिसमें कुल मतदान प्रतिशत 71 प्रतिशत रहा था. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक लगभग 79 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद हमीरपुर में 67.72 प्रतिशत और देहरा में 65.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. कमलेश ठाकुर की जीत के बाद उनके पति और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें बधाई दी और मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'विधानसभा उपचुनाव में देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर हार्दिक बधाई एवं सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक आभार. इस चुनाव ने साफ संदेश दिया है कि लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने व केंद्र की सत्ता के दम पर प्रदेश के जनादेश पर हमला करने की कारगुजारियां हिमाचल की जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली. कांग्रेस सरकार देहरा को विकास के पथ पर अग्रसर रखते हुए जल्दी ही 'डेवलप देहरा' का सपना साकार करेगी.'