scorecardresearch
 

शिमला: CBI ने सुलझाया गुड़िया गैंगरेप और मर्डर केस, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

'गुड़िया' बलात्कार और हत्या के मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सुलझा लिया है. सोलह साल की गुड़ियां का रेप और मर्डर की एफ.आई.आर नौ महीने पहले दर्ज हुई थी. जिस पर इतने महीनों की छानबीन और जांच के बाद आखिर सीबीआई ने आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई आरोपी से राजधानी दिल्ली में स्थित अपने मुख्यालय में पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

'गुड़िया' बलात्कार और हत्या के मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सुलझा लिया है. सोलह साल की गुड़ियां का रेप और मर्डर की FIR नौ महीने पहले दर्ज हुई थी. जिस पर इतने महीनों की छानबीन और जांच के बाद आखिर सीबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई इस मामले में आरोपी से राजधानी दिल्ली में स्थित अपने मुख्यालय में पूछताछ कर रही है.

सूत्रों ने 'आजतक' को बताया है कि आरोपी हिमाचल प्रदेश का स्थानीय है और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि है. फिलहाल सीबीआई ने आरोपी से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी का खुलासा करने से इनकार कर दिया है क्योंकि जांच अधिकारी को 25 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट सौंपनी है.

इसे भी पढ़ें: यूपीः नेत्रहीन लड़की के साथ बलात्कार, पुलिस ने दिखाई लापरवाही

4 जुलाई 2017 को 16 साल की गुड़िया जब स्कूल से वापस आ रही थी तभी उसका अपहरण कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. और फिर बलात्कार के बाद मासूम गुड़िया की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद हत्यारों ने उसके मृत शरीर को जंगल में फेंक दिया. जो दो दिन के बाद बरामद हुआ था.

Advertisement

आपको बता दें, इस मामले में जांच कर रही स्टेट एसआईटी ने मामले में गिरफ्तारियां की है, लेकिन आरोपी सूरज की पुलिस लॉक-अप में ही मौत हो गई थी. जिसके बाद सीबीआई को जांच सौंप दी गई थी. इस मामले में एसआईटी पर भी आरोप लगाया गए है कि मामले को सुलझाने के लिए निर्दोष लोगों गिरफ्तार कर रही है.

मामले में लोगों का रोष इतना ज्यादा बढ़ गया था कि उन्होंने कोटखाई पुलिस स्टेशन में आग लगा दी थी. बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने आईजी स्तर के अधिकारी सहित 9 पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement