scorecardresearch
 

हिमाचल के CM बोले- सरकार में 'टायर्ड और रिटायर्ड' लोगों की जगह नहीं

अपनी सरकार की चुनौतियों पर बात करते हुए सीएम ठाकुर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पिछली सरकार द्वारा छोड़े गए 46500 करोड़ के कर्ज से निपटना है.

Advertisement
X
पीएम से मिले हिमाचल के सीएम
पीएम से मिले हिमाचल के सीएम

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने जयराम ठाकुर ने कहा है कि उनके शासन में टायर्ड और रिटायर्ड लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. ठाकुर का कहना है, 'राज्य को गुड गवर्नेंस देने के लिए हम सभी तैयार हैं.' ये बातें प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात के लिए दिल्ली आए, सीएम ठाकुर ने कही. उन्होंने पीएम मोदी को उनके शपथ समारोह में शिरकत करने के लिए धन्यवाद देते हुए बताया कि पीएम ने उन्हें मेहनत करने को कहा है, ताकि लोगों की उम्मीदों को पूरा किया जा सके.

हिमाचल को केंद्र से विशेष पैकेज की उम्मीद

अपनी सरकार की चुनौतियों पर बात करते हुए सीएम ठाकुर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पिछली सरकार द्वारा छोड़े गए 46500 करोड़ के कर्ज से निपटना है. जयराम ठाकुर ने बताया, 'हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है और हमारे लिए कई चुनौतियां हैं, अच्छा होगा कि हमें केंद्र से विशेष पैकेज मिल जाए. केंद्र में बीजेपी ही है, इसलिए पीएम को हमारे हालात की पूरी जानकारी है.'

Advertisement

कांग्रेस पर लगाया राज्य को लाभ ना देने का आरोप

राज्य के नए मुखिया ने पिछली कांग्रेस की सरकार पर केंद्र की योजनाओं का सही इस्तेमाल ना करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य के लोगों को पू्रा लाभ देने की हरसंभव कोशिश करेगी. सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि अब जंगल और खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

चार लेन के लिए अनुदान को मंजूरी

हिमाचल में सड़कों और हाई वे की खराब स्थिति पर सीएम ने जानकारी दी है कि केंद्र की ओर चार लेन के लिए अनुदान को मंजूरी दी है, हम सड़कों की स्थिति बेहतर करने की कोशिश करेंगे. सीएम ने ड्रग्स के खतरे का भी जिक्र किया और विश्वास दिलाया राज्य सरकार इसपर कड़ी कार्रवाई करेगी.

Advertisement
Advertisement