scorecardresearch
 

हिमाचल: CM जयराम ने मंत्रियों को विभाग बांटे, इन विभागों की खुद ली जिम्मेदारी

जयराम ठाकुर कैबिनेट में एकमात्र महिला मंत्री सुरवीन चावला को शहरी विकास, नगर योजना एवं अवास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. रामलाल मरकंदा को कृषि, जनजातीय विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग दिया गया है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (फाइल फोटो)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को 11 कैबिनेट मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया है. गृह, वित्त, पर्यटन और सामान्य प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण विभाग सीएम ठाकुर ने अपने पास रखे हैं.

मोहिंदर सिंह को सिंचाई, जनस्वास्थ्य, बागवानी, सैनिक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं किशन कपूर को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का कार्यभार सौंपा गया है. शिमला से विधायक और पहली बार मंत्री बने सुरेश भारद्वाज को शिक्षा (उच्चतर एवं प्राथमिक), संसदीय मामले और कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

कांग्रेस उम्मीदवार को हराने वाले और विधानसभा चुनाव से पहले नवंबर में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले अनिल शर्मा को बहुमुखी परियोजनाएं, ऊर्जा और गैर पारंपरिक ऊर्जा विभाग का प्रभार सौंपा गया है. पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री थे.

Advertisement

जयराम ठाकुर कैबिनेट में एकमात्र महिला मंत्री सुरवीन चावला को शहरी विकास, नगर योजना एवं अवास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. रामलाल मरकंदा को कृषि, जनजातीय विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग दिया गया है, वहीं विपिन परमार को स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी दी गई है.

विरेंदर कुमार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, पशु पालन एवं मछली पालन विभाग सौंपा गया है. विक्रम सिंह को उद्योग, तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. मनाली से विधायक गोविंद ठाकुर को वन, परिवहन एवं युवा सेवा और खेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

पेशे से चिकित्सक राजीव सैजल को सामाजिक न्याय, सशक्तीकरण और सहकारिता विभाग सौंपा गया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और 11 कैबिनेट मंत्रियों ने 27 दिसंबर को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement