हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कथित तौर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई की ओर से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वीरभद्र ने कोर्ट में अर्जी देकर एफआईआर की कॉपी मांगी है.
दरअसल, भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआई और ईडी की टीमों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के घर पर छापेमारी की थी. शिमला स्थित आवास हॉली लॉज, रामपुर के महल और दिल्ली में उनके आवास सहित 11 ठिकानों पर एक साथ टीम ने कार्रवाई की थी.
बताया जा रहा है कि सीबीआई की छापेमारी के बाद वीरभद्र की कुर्सी खतरे में पड़ गई है.