scorecardresearch
 

मनी लॉड्रिंग केस: हिमाचल के CM वीरभद्र सिंह की पत्नी से दोबारा पूछताछ करेगा ED

मनी लॉड्रिंग के मामले में आरोपी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) फिर से पूछताछ करेगा. ईडी ने यह बात दिल्ली हाई कोर्ट को बताई है. ईडी ने कहा है कि प्रतिभा सिंह से फिर से पूछताछ करने की जरूरत है.

Advertisement
X
हिमाचल के CM वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा
हिमाचल के CM वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा

Advertisement

मनी लॉड्रिंग के मामले में आरोपी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) फिर से पूछताछ करेगा. ईडी ने यह बात दिल्ली हाई कोर्ट को बताई है. ईडी ने कहा है कि प्रतिभा सिंह से फिर से पूछताछ करने की जरूरत है.

केंद्र सरकार के वकील संजय जैन ने कोर्ट को बताया कि प्रतिभा सिंह ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए. यह सवाल प्रतिभा से नौ अगस्त को की गई पूछताछ के दौरान पूछे गए थे. वहीं उससे कुछ कागजात भी मांगे गए हैं.

अगली सुनवाई 23 सितंबर को
इस मामले में प्रतिभा सिंह की तरफ से पेश वकील ने कहा कि मामले की सुनवाई टाल दी जाए क्योंकि प्रतिभा सिंह की तरफ से पेश होने वाले वकील कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में व्यस्त हैं. जिस पर कोर्ट ने अब इस मामले में 23 सितंबर को सुनवाई की तारीख दी है.

Advertisement

वीरभद्र और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी पर है रोक
हाई कोर्ट प्रतिभा सिंह की तरफ से दायर उस याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें मांग की गई है कि ईडी को निर्देश दिया जाए कि एलआईसी एजेंट की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई न की जाए. 29 जुलाई को कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया था कि जब प्रतिभा सिंह 9 अगस्त को उनके सामने पेश हो, उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई न की जाए. वहीं अगर ईडी को फिर से प्रतिभा सिंह से पूछताछ करनी हो तो इसके कारण बताने होंगे. प्रतिभा सिंह के अलावा वीरभद्र सिंह को भी गिरफ्तारी पर फिलहाल कोर्ट से स्टे ले रखा है.

Advertisement
Advertisement