हिमाचल प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता जीएस बाली (Congress Leader GS Bali) का शनिवार को 67 साल की उम्र में निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) में उन्होंने आखिरी सांस ली. जीएस बाली के पार्थिव शरीर को एयर एंबुलेंस के जरिए शनिवार को दिल्ली से कांगड़ा ले जाया जाएगा.
जीएस बाली के बेटे रघुबीर सिंह बाली ने अपने पिता के निधन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बड़े ही दुखद मन से सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता जी और आप सबके प्रिय जीएस बाली अब हमारे बीच नहीं रहे. बीती रात उन्होंने दिल्ली स्थित एम्स में आखिरी सांस ली. .
Senior Congress leader GS Bali passes away aged 67 after prolonged illness, late last night at AIIMS Delhi. His son Raghubir Singh Bali confirmed the news on social media
— ANI (@ANI) October 30, 2021
(Pic 2: file photo of GS Bali) pic.twitter.com/brzHGVUVWd
चार बार बने थे विधायक
जीएस बाली नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते रहे हैं. उन्होंने साल 1998 में पहली बार कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ा और विधानसभा पहुंचे. उसके बाद उन्हें साल 2003, 2007 और 2012 में भी चौथी बार विधायक बनने का मौका मिला.
बाली साल 2003 में ही परिवहन मंत्री भी थे. वह हिमाचल नागरिक सुधार सभा के फाउंडिंग हेड भी थे. साथ ही वह हिमाचल सोशल बॉडी फेडरेशन के उपाध्यक्ष फिर अध्यक्ष भी रहे चुके हैं.