scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेशः नहीं रहे दिग्गज कांग्रेस नेता जीएस बाली, 67 साल की उम्र में निधन

हिमाचल प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता जीएस बाली (GS Bali Death) का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हो गया. दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) में उन्होंने आखिरी सांस ली.

Advertisement
X
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता जीएस बाली (फाइल फोटो)
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता जीएस बाली (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस लीडर जीएस बाली का निधन
  • एम्स में शनिवार को ली आखिरी सांस, लंबे समय से थे बीमार

हिमाचल प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता जीएस बाली (Congress Leader GS Bali) का शनिवार को 67 साल की उम्र में निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) में उन्होंने आखिरी सांस ली. जीएस बाली के पार्थिव शरीर को एयर एंबुलेंस के जरिए शनिवार को दिल्ली से कांगड़ा ले जाया जाएगा.

Advertisement

जीएस बाली के बेटे रघुबीर सिंह बाली ने अपने पिता के निधन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बड़े ही दुखद मन से सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता जी और आप सबके प्रिय जीएस बाली अब हमारे बीच नहीं रहे. बीती रात उन्होंने दिल्ली स्थित एम्स में आखिरी सांस ली. . 

 

चार बार बने थे विधायक
जीएस बाली नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते रहे हैं. उन्होंने साल 1998 में पहली बार कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ा और विधानसभा पहुंचे. उसके बाद उन्हें साल 2003, 2007 और 2012 में भी चौथी बार विधायक बनने का मौका मिला.

बाली साल 2003 में ही परिवहन मंत्री भी थे. वह हिमाचल नागरिक सुधार सभा के फाउंडिंग हेड भी थे. साथ ही वह हिमाचल सोशल बॉडी फेडरेशन के उपाध्यक्ष फिर अध्यक्ष भी रहे चुके हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement