हिमाचल प्रदेश को देश का पहला ‘धूम्रपान मुक्त’ राज्य घोषित किया गया और उसने प्रासंगिक मानदंडों पर 85.42 प्रतिशत अनुपालन हासिल कर लिया है. स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने एक कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश को ‘धूम्रपान मुक्त’ राज्य घोषित किया.
ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि अब उनका ध्यान घरों के अंदर होने वाले धूम्रपान पर रोक लगाने पर रहेगा क्योंकि अप्रत्यक्ष धूम्रपान खुले में किये गये धूम्रपान से ज्यादा हानिकारक होता है.