हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है. धर्मशाला के घने जंगलों में आग लग गई है. इस कारण शहर के ऊपर धुंए का गुबार इकट्ठा हो गया है. कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि वन अधिकारियों को आग को रोकने और इसे जल्द से जल्द नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है.
Himachal Pradesh: Dharamshala covered in thick smoke due to incidents of forest fire in & around the district. Kangra Deputy Commissioner Rakesh Kumar Prajapati says, "forest officials have been asked to take all necessary steps to prevent the fire&control it as soon as possible" pic.twitter.com/NoKcDeYCN2
— ANI (@ANI) June 12, 2019
इससे पहले सोमवार को धर्मशाला नगर निगम की सुधेड़ डंपिंग साइट में आग लग गई थी. कचरे में सुलग रही आग से उठ रहे धुएं के कारण कोतवाली बाजार पूरी तरह से इसकी चपेट में आ गया था. डंपिंग साइट से धुआं इस कदर उठ रहा था कि लोगों का सांस लेना तक दूभर हो गया है.