scorecardresearch
 

हिमाचल में भारी बारिश के बीच 3.7 तीव्रता के भूकंप के झटके, सहमे लोग

हिमाचल प्रदेश में बीते शुक्रवार से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आगे भी खतरा बने रहने की आशंका जाहिर की है. इस बीच भूकंप के झटकों ने प्रदेश के लोगों को चिंता में डाल दिया.

Advertisement
X
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, नदी में बहा ट्रक
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, नदी में बहा ट्रक

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. सिरमौर जिले में रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता के झटके महसूस किए गए.

गौरतलब है कि शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश के कारण हिमाचल की कई सड़कें बंद हैं. सोमवार को स्कूल-कॉलेज भी बंद करने का आदेश दिया गया. भारी बारिश से काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. बारिश का कहर हिमाचल में जारी रहेगा, इसलिए मौसम विभाग ने राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है. इस बीच भूकंप का झटका पहले से मौजूद खतरे को और भयावह बना गया.

शुक्रवार से जारी भारी बारिश में 126 सड़कें लैंडस्लाइड के चलते धंस गई हैं. मंडी और मनाली नेशनल हाइवे भी बंद है. जिस सिरमौर में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, वहां बारिश के कारण एक घर की छत गिरने से 60 भेड़-बकरियां दब गईं.

Advertisement

यहां हालत यह है कि कुल्लू में नदी की तेज बहाव में फंसे  लोगों को हेलिकॉप्टर से बचाया गया. कुल्लू में झीरी गांव के पास नदी में अचानक आए उफान में दो युवक फंस गए थे. प्रशासन से सूचना मिलने के बाद युवाओं को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया. यहां पानी की धार में एक वोल्वो बस भी बह गई.

Advertisement
Advertisement