हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. सिरमौर जिले में रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता के झटके महसूस किए गए.
गौरतलब है कि शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश के कारण हिमाचल की कई सड़कें बंद हैं. सोमवार को स्कूल-कॉलेज भी बंद करने का आदेश दिया गया. भारी बारिश से काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. बारिश का कहर हिमाचल में जारी रहेगा, इसलिए मौसम विभाग ने राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है. इस बीच भूकंप का झटका पहले से मौजूद खतरे को और भयावह बना गया.
Himachal Pradesh: Road blocked at Wangtoo and Tapti due to landslides in Kinnaur district; Restoration work is underway. pic.twitter.com/5Li6OyuBCs
— ANI (@ANI) September 24, 2018
शुक्रवार से जारी भारी बारिश में 126 सड़कें लैंडस्लाइड के चलते धंस गई हैं. मंडी और मनाली नेशनल हाइवे भी बंद है. जिस सिरमौर में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, वहां बारिश के कारण एक घर की छत गिरने से 60 भेड़-बकरियां दब गईं.
यहां हालत यह है कि कुल्लू में नदी की तेज बहाव में फंसे लोगों को हेलिकॉप्टर से बचाया गया. कुल्लू में झीरी गांव के पास नदी में अचानक आए उफान में दो युवक फंस गए थे. प्रशासन से सूचना मिलने के बाद युवाओं को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया. यहां पानी की धार में एक वोल्वो बस भी बह गई.