scorecardresearch
 

आर्थिक बदहाली से जूझ रहा हिमाचल, CM सुक्खू और मंत्रियों ने छोड़ी बिजली सब्सिडी, जनता से की ये अपील

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से विधानसभा चुनाव में 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा किया गया था. वहीं, सत्ता में आने के बाद अब सरकार की तरफ से लोगों से सब्सिडी छोड़ने की अपील की गई है.

Advertisement
X
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू (फाइल फोटो)
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू (फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश आर्थिक बदहाली से जूझ रहा है. वहीं अब कांग्रेस सरकार इस आर्थिक संकट से उबरने के लिए प्रदेश की जनता को बिजली के लिए मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ने की अपील कर रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली पर मिल रही सब्सिडी छोड़ दी है. साथ ही उन्होंने जनता से भी सब्सिडी छोड़ने की अपील की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "युवा है, सिख रहा है" विक्रमादित्य सिंह के साथ टकराव पर बोले सुखविंदर सिंह सुक्खू

सरकार ने चुनाव में मुफ्त बिजली देने का किया था वादा

हिमाचल प्रदेश में अभी 125 यूनिट पूर्व की सरकार द्वारा बिजली की सब्सिडी दी जा रही है. जबकि कांग्रेस ने चुनाव में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था. लेकिन अभी तक कांग्रेस सरकार ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की गारंटी को पूरा नहीं किया है. वहीं अब मुख्यमंत्री जो पहले से ही 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जा रही थी उसे भी छोड़ने की अपील जनता से कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार हिमाचल के विकास की यात्रा को रोकने की कोशिश कर रही है: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू

मुख्यमंत्री का मानना है कि प्रदेश बिजली बोर्ड को सब्सिडी छोड़ने से 200 करोड़ का फायदा होगा. ऐसे में घाटे में चल रहे बिजली बोर्ड को इससे उबरने में मदद मिलेगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने छोड़ दी है सब्सिडी

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश में बिजली बोर्ड से जो सब्सिडी मिल रही है, उसे वे नहीं ले रहे हैं. साथ ही उनके मंत्रियों ने भी सब्सिडी छोड़ दी है. ऐसे में उन्होंने प्रदेश के संपन्न लोगों से भी सब्सिडी छोड़ने की अपील की है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement