scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश में फिर कहर बरपाएगी बारिश, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 32

हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई को बादल फटने की घटना में मरने वालों का आकंड़ा बढ़कर 32 तक पहुंच गया है. उस घटना के बाद 23 लोग अभी भी लापता हैं. वहीं मौसम विभाग ने 20 अगस्त तक हिमाचल के ज्यादातर जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. 58 सड़कों को भारी बारिश की वजह से बंद कर दिया गया है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और बारिश से आई आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 तक पहुंच गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि 31 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटने से आई अचानक बाढ़ में चार शवों की बरामदगी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है.

Advertisement

23 लोग अभी भी लापता

न्यूज एजेंसी के मुताबिक कुल्लू के निरमंड, सैंज और मलाणा में अचानक आई बाढ़ के बाद मण्डी, और शिमला और रामपुर उपमंडल में कम से कम 23 लोग अभी भी लापता हैं.  रामपुर के आसपास सुन्नी बांध और सतलुज नदी के किनारे से चार शव बरामद किए गए हैं. शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी ने  बताया कि जिले में लगभग 14 लोग अभी भी लापता हैं.

बता दें कि शुक्रवार को भी एक शव बरामद किया गया था, वहीं पिछले छह दिनों के दौरान तीन शव बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि रामपुर से बरामद 19 शवों में से ग्यारह की पहचान डीएनए प्रोफाइलिंग से की गई है. मंडी के राजभान गांव में नौ और कुल्लू के निरमंड/बागीपुल में चार शव मिले हैं. लापता 10 में से नौ की बरामदगी के बाद मंडी जिले में बचाव अभियान बंद कर दिया गया है.

Advertisement

20 अगस्त तक बारिश का यलो अलर्ट

वहीं हिमाचल प्रदेश के मौसम को लेकर स्थानीय मौसम विभाग ने 12 में से 10 जिलों में 20 अगस्त तक भारी बारिश का 'यलो' अलर्ट जारी किया है, जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 58 सड़कें बंद कर दी गई हैं.

शनिवार तक चंबा, कांगड़ा, शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी गई है, पेड़ो, फसलों, कमजोर संरचनाओं और कच्चे घरों को नुकसान की संभावना के बारे में आगाह किया गया है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement