हिमाचल प्रदेश में रविवार 21 जून को सरकारी स्तर पर योग दिवस नहीं मनाया जाएगा. खबर है कि प्रदेश में सरकार द्वारा कोई भी कार्यकर्म नहीं करवाया जा रहा है. वहीं, हिमाचल बीजेपी इसकी तैयारियों में जुटी है और केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी 21 जून को शिमला में योग की क्लास लगाएंगी.
21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हिमाचल सरकार कोई भी कार्यकर्म आयोजित नहीं करेगी. फिलहाल अभी तक हिमाचल सरकार की तरफ से योग दिवस को लेकर कोई भी दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. हालांकि प्रदेश में बीजेपी द्वारा योग दिवस पर प्रदेशभर में कार्यकर्म आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन सूबे की कोंग्रेस सरकार ने हिमाचल में किसी भी तरह का योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित नहीं कर रही है.
योग दिवस मनाने को लेकर हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जहां योग पर राजनीति न करने की नसीहत दी वहीं, उन्होंने कहा कि जिसे योग दिवस मानना है वो मनाएं, उन्हें कोई एतराज नहीं है.
उन्होंने कहा कि योग किसी एक पार्टी की जागीर नहीं है और जो योग को किसी पार्टी से जोड़ रहे हैं, वो सही नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह योगा के हक में है और खुद योग करते हैं.
वहीं, योग दिवस मनाने को लेकर हिमाचल बीजेपी तैयारियों में जुटी हुई है. बीजेपी विभिन संस्थाओं के साथ मिलकर शिमला के आंबेडकर चौक पर योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिसमें केंद्रीय मंत्री समृति इरानी शिरकत करेंगी.
बीजेपी प्रवक्ता गणेश दत्त का कहना है कि प्रदेश सरकार भले ही योग दिवस नहीं मना रही है, लेकिन बीजेपी सामाजिक संस्थाओं से मिलकर प्रदेशभर में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है.