Himachal Pradesh: After fresh snowfall, total 588 roads have been closed, 2436 electricity supply lines disrupted and 33 water supply schemes hampered in the state. In 8 districts of the state, 1 feet to 4 feet snow has accumulated at different locations; Visuals from Shimla pic.twitter.com/i4UQFNvA14
— ANI (@ANI) January 8, 2020
शिमला में शून्य से नीचे पहुंचा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक, शिमला और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार को रात भर बर्फबारी हुई और अब तक की ये सबसे भारी बर्फबारी है. शिमला में शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ, जबकि 20 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी हुई. वहीं, कुफरी और मशोबरा में 40 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई.
मौसम विभाग के मुताबिक, शिमला में बर्फीला परिदृश्य दो-तीन दिनों तक बना रहेगा. शिमला जिले के जुब्बल, खड़ापत्थर और चोपाल में भी बर्फबारी हुई है. लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और ऊंची पहाड़ी वाले इलाकों में पिछले तीन दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है.
Himachal Pradesh: Heavy snowfall in Manali affects traffic movement pic.twitter.com/v6OJzWhrK3
— ANI (@ANI) January 8, 2020
मनाली में बर्फबारी के साथ बारिश
मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ, जबकि 22 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई. मनाली से करीब 52 किलोमीटर दूर रोहतांग दर्रा में भी भारी बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने अपने अनुमान में गुरुवार को राज्य में और अधिक बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है.