scorecardresearch
 

हिमाचल के कुल्लू में पर्यटकों की गुंडागर्दी, स्थानीय युवक को पीटा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक के साथ मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए गए. वहीं बीच-बचाव करने आए दूसरे युवक के साथ भी मारपीट की गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पर्यटकों की गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पर्यटक स्थानीय युवक को बुरी तरह पीट रहे हैं. जानकारी के अनुसार, आपसी कहासुनी में पर्यटकों ने बीच सड़क पर स्थानीय युवक की जमकर धुनाई कर दी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक के साथ मारपीट कर उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए. वहीं बीच-बचाव करने आए दूसरे युवक के साथ भी मारपीट की गई. पुलिस ने अनुसार यह मामला कूल्लु के मणिकर्ण का बताया जा रहा है.

कहा जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. बीच बचाव करने आए एक युवक को भी पर्यटकों ने पीट दिया. दोनों पक्षों के झगड़े के कारण सड़क पर गाड़ियों का जाम लग गया. इससे पहले भी भुंतर के पास ऐसी घटना हुई थी जिसमें हरियाणा से आए कुछ पर्यटकों ने मामूली झगड़े में एक स्थानीय युवक के सर पर डंडा मार दिया जिससे वह घायल हो गया. भुंतर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई.

Advertisement
Advertisement