scorecardresearch
 

गाय की तस्करी के आरोप में हत्या के मामले में एक गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में दो दिन पहले एक कथित गाय तस्कर की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी योगेश रोतला ने बताया कि 5 आरोपियों की शिनाख्त की गई है.

Advertisement
X
गाय की तस्करी के आरोप में भीड़ ने कर दी थी हत्या
गाय की तस्करी के आरोप में भीड़ ने कर दी थी हत्या

हिमाचल प्रदेश में दो दिन पहले एक कथित गाय तस्कर की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी योगेश रोतला ने बताया कि 5 आरोपियों की शिनाख्त की गई है. उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement

यह है मामला
शिमला से करीब 150 किलोमीटर दूर सिरमौर में लवासा गांव के पास शुक्रवार को 28 साल के नोमान अख्तर की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. वह यूपी के सहारनपुर का रहने वाला था. उस पर गाय की तस्करी का आरोप था. हालांकि पुलिस ने नोमान के चार साथियों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया था.

इसलिए लगा तस्करी का आरोप
नोमान के ट्रक में 10 बैल और पांच गाय थी, जिन्हें सिरमौर जिले के जंगलों में ले जाया जा रहा था. नोमान के साथियों के खिलाफ पशुओं के खिलाफ निर्दयता निवारण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement
Advertisement