हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप आने के बाद लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल गए.
हिमाचल के मंडी में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. भूकंप के कारण लोगों के घरों के अंदर रखी चीजें हिलने लगी. जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 आंकी गई. रात 9 बजकर 47 मिनट पर भूकंप आया था.
हालांकि भूकंप के कारण फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं आर्थिक तौर पर भी किसी तरह के नुकसान का मामला सामने नहीं आया है.