scorecardresearch
 

पहाड़ों में बर्फबारी ने बढ़ाई मुसीबत, हिमाचल में फंसे 300 यात्रियों का रेस्क्यू

कुल्लू एसपी ने बताया कि कुछ यात्री शनिवार की सुबह अटल सुरंग पार किए थे लेकिन बर्फबारी की वजह से उन्हें लाहौल में ठहरने की कोई जगह नहीं मिल सकी. जब वे मनाली की तरफ लौटने लगे तो बर्फबारी के कारण बीच रास्ते में ही फंस गए.

Advertisement
X
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फवारी रहेगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फवारी रहेगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बर्फबारी की दी है चेतावनी
  • 300 यात्री अटल सुरंग के पास फंसे था, सभी का रेस्क्यू हुआ
  • उत्तराखंड में भी बारिश के साथ बर्फबारी का अनुमान

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी यात्रियों द्वारा हिमालयी क्षेत्रों की यात्राएं करना जारी है. परिणाम स्वरूप यात्री बर्फबारी और जाम में फंस जा रहे हैं. ताजा घटना हिमाचल प्रदेश की है जहां बर्फवारी के कारण सैकड़ों यात्री फंस चुके हैं. एक अधिकारी ने बताया कि हिमाचल पुलिस ने रविवार को करीब 300 यात्रियों को रेस्क्यू किया है जो रोहतांग के पास 'अटल सुरंग' में फंस गए थे. वहीं, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर भारी बर्फ के चलते ट्रैफिक बाधित हो चुका है.

Advertisement

कुल्लू एसपी ने आगे बताया कि लाहौल स्पीति पुलिस स्टेशन, कुल्लू पुलिस से लगातार संपर्क में है, शनिवार शाम को सुरंग में वाहन भेजे गए, ताकि फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. हालांकि ये वाहन भी रास्ते में फंस गए थे क्योंकि रास्ता बर्फ से ढका हुआ था और अत्यधिक फिसलन भरा था.''

देखें- आजतक LIVE TV

अधिकारीयों के अनुसार इन यात्रियों को रेस्क्यू करने के लिए 70 वाहन भेजे गए हैं जिनमें एक 48 सीटों वाली बस और 24 सीटों वाली पुलिस बस भी शामिल थी. इसके अलावा एक पुलिस क्विक रिएक्शन टीम को मोर्चे पर भेजा गया था ताकि यात्रियों के साथ कोई दुर्घटना न हो.

Advertisement

कुल्लू के एसपी ने बताया कि मनाली के डीएसपी और एसएचओ दोनों ही इस रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल रहे, जिसमें बाद में बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन के अधिकारी भी शामिल हो गए थे. ये रेस्क्यू ऑपरेशन शनिवार की शाम से शुरू हुआ जो आधी रात के बाद भी जारी रहा. सभी यात्रियों को 12 बजकर 33 मिनट तक रेस्क्यू करा लिया गया था, उसके बाद उन्हें मनाली में सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया. कुल्लू एसपी ने बताया कि मनाली एसएचओ के नेतृत्व वाली पुलिस की एक टीम रास्तों पर नजर बनाए हुए है.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार अगले कुछ दिनों में भी बर्फबारी रहने वाली है. मौसम विभाग ने मंगलवार के दिन ही मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी कर दी थी. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि 3 जनवरी से 5 जनवरी के बीच और 8 तारीख को भी हिमाचल प्रदेश के मध्य एवं उच्च भागों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की संभावना है..

भारतीय मौसम विभाग ने कश्मीर को लेकर भी कहा है कि पश्चिमी विक्षोभों के कारण कश्मीर में भी लगातार बर्फवारी देखने को मिल सकती है 

कश्मीर के उच्च भागों में बर्फवारी शुरू हो चुकी है
कश्मीर के उच्च भागों में बर्फवारी शुरू हो चुकी है.

इसी प्रकार की चेतावनी भारतीय मौसम विभाग, देहरादून ने जारी की है कि अगले तीन दिन तक उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में 5 जनवरी को रिकॉर्ड बर्फबारी होने का अनुमान है

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement