हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण पहाड़ दरक रहे हैं. भारी बारिश के कारण चंबा जिले में भारंगला नाले पर बना पुल बह गया. यह पुल हाड़सर को भरमौर से जोड़ता है. इसके अलावा लैंडस्लाइड के कारण शिमला जिले के बधाल गांव में नेशनल हाईवे-5 बंद कर दिया गया. दोनों जगहों पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
Himachal Pradesh: National Highway-5 has been blocked in Badhal village of Shimla district due to heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/7c9AlR6oB6
— ANI (@ANI) August 26, 2019
बधाल गांव में बादल फटने की भी खबर है. इस कारण सड़कों पर मलबा जमा हो गया है. इस मलबे में एक छोटी गाड़ी गायब हो गई है. अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. एनएच-5 बंद होने से जहां तहां कई लोग फंसे हैं. प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव का काम चलाया जा रहा है.
#WATCH Himachal Pradesh: A car crosses a makeshift bridge made of iron poles after heavy rainfall in the region damaged the road, in Drekari area of Chamba district. (22-08) pic.twitter.com/3XrHekeKqc
— ANI (@ANI) August 26, 2019