हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक बार फिर लैंडस्लाइड हुई है. सोमवार सुबह हुई लैंडस्लाइड के कारण नेशनल हाइवे 5 पर भारी जाम लग गया है. सुबह-सुबह यहां देखते ही देखते पहाड़ से भारी मलबा गिरने लगा, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई.
Shimla landslide. Watch the whole thing. @IndiaToday pic.twitter.com/CbguKmKuRH
— Shiv Aroor (@ShivAroor) September 6, 2021
शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में नेशनल हाइवे 5 के पास ये हादसा हुआ है. सड़क पर मलबा आ जाने से किन्नौर जाने का रास्ता बंद हो गया है.
शिमला के ही विकास नगर इलाके में ही पिछले हफ्ते लैंडस्लाइड हुआ था. तब कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा था. इससे पहले 22 अगस्त को भी लैंडस्लाइड के कारण खालिनी रोड पर लंबा जाम लग गया था.
बता दें कि कुछ दिन पहले भी किन्नौर के पास बड़ा लैंडस्लाइड हुआ था, तब भी इसी तरह पहाड़ से मलबा गिरा था और दर्जनों लोग दब गए थे. अगस्त के शुरुआती हफ्ते में हुई लैंडस्लाइड में 25 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.