scorecardresearch
 

शिमला मस्जिद विवाद: विरोध प्रदर्शन पर रोक के साथ इलाके में धारा 163 लागू, प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील

मस्जिद के कथित अवैध निर्माण को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच भी तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, जिससे सियासी तापमान और बढ़ गया.

Advertisement
X
मस्जिद के कथित अवैध निर्माण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान लोग नारे लगाते हुए. फोटो PTI
मस्जिद के कथित अवैध निर्माण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान लोग नारे लगाते हुए. फोटो PTI

शिमला के संजौली क्षेत्र में मस्जिद के कथित अवैध निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. बुधवार को हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है, जिसे शिमला प्रशासन ने ठुकरा दिया है. एसपी ने कहा है कि किसी को भी विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं है. एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. इलाके में धारा 163 लागू कर दी गई है. किसी भी प्रकार के प्रदर्शन पर पूरी तरह से मनाही है.

Advertisement

मस्जिद के कथित अवैध निर्माण को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच भी तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, जिससे सियासी तापमान और बढ़ गया.

राज्य के कई मंत्री, विपक्षी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मस्जिद के अवैध निर्माण पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. बड़ी बात ये है कि प्रदेश सरकार में मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने भी इस निर्माण को लेकर सरकार व प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे पर जिस बेबाकी से स्टैंड लिया, उनके समर्थन में सत्ता पक्ष से अधिक विपक्ष दिखाई दिया. इसे लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है.

अनिरुद्ध सिंह ने विधानसभा में उठाए सवाल
हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने विधानसभा में मस्जिद निर्माण के मुद्दे पर कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "संजौली बाज़ार में महिलाओं का चलना मुश्किल हो गया है. चोरियां हो रही हैं, लव जिहाद जैसी घटनाएं हो रही हैं, जो प्रदेश और देश के लिए खतरनाक हैं. मस्जिद का अवैध निर्माण हुआ है. पहले एक मंजिल बनाई, फिर बिना परमिशन के बाकी मंजिलें बनाई गईं. 5 मंजिल की मस्जिद बना दी गई है. प्रशासन से यह सवाल है कि मस्जिद के अवैध निर्माण का बिजली-पानी क्यों नहीं काटा गया?"

Advertisement

ओवैसी का कांग्रेस पर हमला
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिमाचल प्रदेश के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस पर भाजपा की भाषा बोलने का आरोप लगाया. ओवैसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, "क्या हिमाचल की सरकार भाजपा की है या कांग्रेस की? हिमाचल की 'मोहब्बत की दुकान' में नफ़रत ही नफ़रत है."

अनिरुद्ध सिंह ने ओवैसी को दिया जवाब
वहीं, अनिरुद्ध सिंह ने ओवैसी के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि, मन्दिर-मस्जिद निजी संपत्ति नहीं हैं. यहां वैध और अवैध का मामला है. अवैध तो अवैध है. उन्होंने कहा कि ओवैसी भाजपा की बी टीम है. उनकी राजनीति केवल एक समुदाय के दम पर चलती है. वह अपना राज्य संभालें. बाहर से आने वाले लोगों का मुद्दा गंभीर है और पहचान करना जरूरी है. उन्होंने दावा किया कि अपराधिक पृष्टभूमि के लोग हिमाचल आ रहे हैं.

सीएम ने कही यह बात
इस मामले पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश में सभी धर्म के लोगों का सम्मान है. कानून को हाथ में लेने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. किन कारणों के चलते ऐसी स्थिति उपजी उसकी जांच हो रही है. शहरी विकास मंत्री ने भी इस बारे में अपना वक्तव्य सदन में दिया है. हिमाचल प्रदेश में आने वाला हर व्यक्ति कानून से बंधा है और प्रदेश का नागरिक भी कानून से बंधा हुआ है. प्रदेश में शांतिप्रिय प्रदर्शन का सम्मान होगा. प्रदेश में  कानून व्यवस्था को तोड़ने की किसी को इजाजत नहीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement