हिमाचल प्रदेश के श्रीखंड महादेव शिखर जा रहे तीर्थयात्रियों को रोक दिया गया है. दरअसल, पार्वती बाग में ग्लेशियर टूट गया जिस कारण कई जगहों पर चट्टान खिसक गए. इस हादसे में चार तीर्थयात्री घायल बताए जा रहे हैं. घायल चारों तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू टीम ने भीम द्वार पहुंचा दिया है. बाकी तीर्थयात्रियों को भी भीम द्वार में ही रोक लिया गया है.
Himachal Pradesh: Movement of pilgrims towards the Shrikhand Mahadev peak has been temporarily stopped due to breakage of glacier at Nain Sarover, sliding land/rock at various points and rain. Yesterday, four pilgrims were injured due to glacier break. (file pic) pic.twitter.com/UAZrYSxv9s
— ANI (@ANI) July 17, 2019
खबरों के मुताबिक 50 से 60 तीर्थयात्रियों का जत्था श्रीखंड यात्रा के लिए निकला था लेकिन रास्ते में यह घटना हो गई. घायलों को पार्वती बाग लाया गया और उन्हें प्राथमिक उपचार दी गई. चार घायल लोगों में एक लुधियाना से, दो महाराष्ट्र और एक गुजरात से बताए जा रहे हैं. हादसे के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया इसलिए कोई बड़ी अप्रिय घटना होने से बच गई.