scorecardresearch
 

हिमाचल: पार्वती बाग में गिरा ग्लेशियर, रोकी गई श्रीखंड महादेव यात्रा

ग्लेशियर गिरने से कई जगहों पर चट्टान खिसक गए. इस हादसे में चार तीर्थयात्री घायल बताए जा रहे हैं. घायल तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू टीम ने भीम द्वार पहुंचा दिया है.

Advertisement
X
ग्लेशियर गिरने से चार तीर्थयात्री घायल बताए जा रहे हैं (ANI)
ग्लेशियर गिरने से चार तीर्थयात्री घायल बताए जा रहे हैं (ANI)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के श्रीखंड महादेव शिखर जा रहे तीर्थयात्रियों को रोक दिया गया है. दरअसल, पार्वती बाग में ग्लेशियर टूट गया जिस कारण कई जगहों पर चट्टान खिसक गए. इस हादसे में चार तीर्थयात्री घायल बताए जा रहे हैं. घायल चारों तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू टीम ने भीम द्वार पहुंचा दिया है. बाकी तीर्थयात्रियों को भी भीम द्वार में ही रोक लिया गया है.

खबरों के मुताबिक 50 से 60 तीर्थयात्रियों का जत्था श्रीखंड यात्रा के लिए निकला था लेकिन रास्ते में यह घटना हो गई. घायलों को पार्वती बाग लाया गया और उन्हें प्राथमिक उपचार दी गई. चार घायल लोगों में एक लुधियाना से, दो महाराष्ट्र और एक गुजरात से बताए जा रहे हैं. हादसे के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया इसलिए कोई बड़ी अप्रिय घटना होने से बच गई.

Advertisement
Advertisement