scorecardresearch
 

हिमाचल: सिरमौर में टूटा पहाड़ का हिस्सा, जान बचाकर भागे लोग, देखें डरावना मंजर

उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में ऐसी ही एक घटना का वीडियो सामने आया, जहां रेणुका जी में पहाड़ दरक किया.

Advertisement
X
सिरमौर में दरका पहाड़ (स्क्रीनग्रैब)
सिरमौर में दरका पहाड़ (स्क्रीनग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिमाचल के सिरमौर में बड़ा हादसा
  • अचानक दरका पहाड़, आवाजाही ठप

उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड (Landslide) की घटनाएं हो रही हैं. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर (Sirmaur) में ऐसी ही एक घटना का वीडियो सामने आया, जहां रेणुका जी में पहाड़ दरक किया और लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा.
 
ये घटना रेणुका जी में संगडाह-हरिपुरधार रोड पर हुआ, जहां बड़ी संख्या में पहाड़ से मिट्टी, पत्थर सड़क पर गिरने लगे. देखते-देखते ही ऐसा लगा कि पूरा पहाड़ ही नीचे आ गया. इस कारण पूरी आवाजाही पर संकट आ गया और लोगों को रुकना पड़ा.  

Advertisement



आपको बता दें कि सोमवार को भी यहां चट्टान गिरने से काफी मुश्किल हुई थी. सुबह यहां जेसीबी मशीन मलबे को हटा रही थी, इसी दौरान अचानक से पहाड़ी दरक गई. गनीमत ये है कि जेसीबी मशीन चालक ने स्थिति को पहले ही भांप लिया और मशीन को पीछे कर लिया जिससे जेसीबी मशीन इसकी चपेट में आने से बच गई.

हिमाचल प्रदेश हो या उत्तराखंड, पिछले कुछ वक्त में यहां पर कई जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं दर्ज की गई हैं. बीते दिनों लाहौल स्पीति में भी बारिश, लैंडस्लाइड के कारण काफी नुकसान हुआ था और रास्ते जाम होने के कारण सैकड़ों टूरिस्ट फंस गए थे. 

उत्तराखंड में गंगोत्री नेशनल हाइवे पर भी बीते दिनों भूस्खलन हुआ था. यहां लगातार पत्थरों के गिरने के कारण हाइवे बंद कर दिया गया था, ये रास्ता इसलिए भी अहम था क्योंकि यहां से सैन्य वाहनों की आवाजाही होती थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement