scorecardresearch
 

हिमाचल के सोलन में बिल्डिंग ढही, 7 सैनिकों समेत 8 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

हिमाचल प्रदेश के सोलन के कुमारहट्टी-नाहन हाइवे के किनारे बने सेहज ढाबा और गेस्टहाउस की बिल्डिंग गिर गई. इस बिल्डिंग के नीचे कई लोग दब गए हैं. इनमें से कई की मौत हो गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के सोलन के कुमारहट्टी-नाहन हाइवे के किनारे बने सेहज ढाबा और गेस्टहाउस की बिल्डिंग गिर गई. इस बिल्डिंग के नीचे कई लोग दब गए हैं. इस हादसे में 7 सैनिकों और एक महिला समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 28 लोगों को बचा लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है.

क्या बोले मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि पंचकुला से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और डॉक्टरों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. बचाव कार्य अभी भी जारी है. मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ घंटे में बचाव कार्य पूरा कर लिया जाएगा. घटना की पूरी जांच की जाएगी.

इससे पहले हिमाचल प्रदेश के सीएम ने कहा, ताजा जानकारी के मुताबिक, 23 लोगों को बचा लिया गया है जबकि इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक सेना का जवान भी शामिल है. सभी घायलों को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

Advertisement

इस हादसे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात की है. उन्होंने बताया कि वह भी इस हादसे पर नजर बनाए हुए हैं. मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए दो एनडीआरएफ की टीम लगाई गई हैं.

इमारत हादसे पर सोलन के डिप्टी कमिश्नर केसी चमन ने कहा है कि अबतक सेना के 17 जवानों और 11 नागरिकों को बचाया गया. 6 जवान और 1 नागरिक के मारे जाने की खबर है. मलबे में अभी भी 7 सैन्यकर्मियों के फंसे होने की आशंका है. खोज-बचाव अभियान आज दोपहर तक पूरा होगा.

हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हादसा हुआ था. हिमाचल प्रदेश के सोलन में  सड़क से गुजर रही एक गाड़ी के उस समय परखच्चे उड़ गए जब वो मलवे के साथ होटल के रिसेप्शन को तोड़कर नदी के पास जा गिरी.

शनिवार को यहां इतनी तेज बारिश हुई कि पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए. नदी और नाले इतने उफान पर आ गए कि पानी सड़कों पर उतर आया. नतीजन भारी तादार में मलवा और कीचड़ सीधे होटलों, घरों और कैंपिग साईटों में जा घुसा. इस दौरान कई होटलों, कैंपिंग साईटों और घरों को भारी नुकसान पहुंचा, सोलन-चायल सड़क कई घंटे बंद रही जिससे टूरिस्टो को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement