नए साल की शुरुआत से ही पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में शनिवार को जबरदस्त बर्फबारी हुई. इस बर्फबारी की वजह से पहाड़ों पर ठिठुरन बढ़ने के साथ मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आई है.
लाहौल स्पीति और कुल्लू को जोड़ने वाले रोहतांग दर्रे सहित मनाली के पहाड़ों पर 1 फीट बर्फ जम गई है. वहीं शिमला की वादियों में भी बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. बर्फबारी से तापमान 0 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक नहिमाचल के मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले इलाके में 8 जनवरी तक भारी बर्फबारी के आसार हैं.
ताजा बर्फबारी, पर्यटकों के चेहरे खिले
पर्यटन स्थल मनाली में ताजा बर्फबारी होने के साथ हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को शीतलहर और कड़ाके की ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इसके अलावा शिमला जिले में कुछ स्थानों पर ताजा बर्फबारी देखी गई, जिससे पर्यटकों के चेहरे पर खुशी छा गई.
स्थानीय मौसम विभाग ने 6 जनवरी से कुछ स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना जताई है. बर्फीली हवाओं के कारण इस शहर के निवासियों को कड़ाके की ठंड का अनुभव हुआ और न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
जब शून्य से नीचे पहुंच गया पारा
मौसम कार्यालय के अनुसार, शिमला जिले के सराहन में 6 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, जबकि मनाली के पास कोठी में 2 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "लाहौल-स्पीति, चंबा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर, सिरमौर और शिमला जिलों के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में पिछले 24 घंटों में सामान्य बर्फबारी हुई है."
लाहौल-स्पीति का केलांग शून्य से 13.5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ राज्य में सबसे ठंडा जगह रहा. किन्नौर जिले के कल्पा में, जहां हल्की बर्फबारी हुई, का तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि मनाली में तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. धर्मशाला में तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
2020 की पहली बर्फबारी
उत्तराखंड के नैनीताल मुनस्यारी और मसूरी में साल 2020 की पहली बर्फबारी हुई है. मसूरी में शनिवार को अचानक हिमपात शुरू हो गया. लाल टिब्बा में शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे से ही बर्फबारी शुरू हो गई. इसके अलावा देहरादून और मसूरी तथा इसके आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह बारिश भी देखने को मिली.
बारिश से ठंड बढ़ते ही मसूरी के कंपनी गार्डेन, लाल टिब्बा और धनोल्टी क्षेत्र में तेज बर्फबारी शुरू हो गई. इस दौरान पर्यटक भी खूब मजे करते दिखे. बर्फबारी की खबर मिलते ही आसपास से शहरों की गाड़ियों का काफिला मसूरी की ओर चल पड़ा. मसूरी शहर में ओलावृष्टि के साथ तापमान में भारी गिरावट आई है. धनौल्टी और चम्बा में भी बरफ पड़ रही है.