scorecardresearch
 

हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी से लैंडस्लाइड, कुल्लू में 112 सड़कें ब्लॉक

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. कई क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण सड़कें बंद हो गई हैं, जबकि कुल्लू में तेज बहाव के कारण कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Advertisement
X
कई जगह सड़कें ब्लॉक हो गई हैं- PTI
कई जगह सड़कें ब्लॉक हो गई हैं- PTI

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में भूस्खलन हुआ, जिससे सड़कें बंद हो गईं और कुल्लू में तेज पानी के बहाव से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. लगातार बारिश और बादल फटने के कारण कांगड़ा जिले के रोकारू (मुल्थान) में बड़ा भूस्खलन हुआ. इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और 12 घर इसकी जद में आ गए. कांगड़ा के उपायुक्त हेम राज ने बताया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है और राहत कार्य जारी हैं.

Advertisement

पालमपुर में एक व्यक्ति लापता
पालमपुर में शिवा हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के पास एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है. प्रशासन की ओर से उसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

कुल्लू में कई घरों पर खतरा
चंबा जिले की पांगी घाटी भारी बर्फबारी के कारण अन्य क्षेत्रों से कट गई है. यहां बिजली और टेलीफोन सेवाएं भी बाधित हो गई हैं. कुल्लू जिले में भूस्खलन के कारण कई घर खतरे में आ गए हैं, जबकि कुछ स्थानों पर बिजली और पानी की आपूर्ति भी ठप है.

सड़कें बंद, पर्यटक फंसे
तोहलू नाला में भूस्खलन के कारण कीरतपुर-मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गया, जिससे कई पर्यटक फंस गए. कुल्लू जिले में 112 सड़कें बंद हो गई हैं और 1,646 ट्रांसफार्मरों को चालू करने का काम चल रहा है. कुल्लू की उपायुक्त तरुल रावेश के अनुसार, 125 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं.

Advertisement

कुल्लू-मनाली रूट भी बंद कर दिया गया है और यातायात को नग्गर मार्ग से मोड़ा जा रहा है. मणिकर्ण और मनाली में बिजली आपूर्ति अब तक बहाल नहीं हो सकी है. प्रशासन ने पर्यटकों को सलाह दी है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और सड़कें साफ होने तक यात्रा न करें.

भारी बारिश और बर्फबारी जारी
पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बर्फबारी और बारिश हुई. खड़ाला में 20 सेमी, कोठी में 15 सेमी, निचार में 5 सेमी और जॉट में 4 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई. बारिश के मामले में भुंतर सबसे आगे रहा, जहां 112.2 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा जॉट (108.8 मिमी), जोगिंदरनगर (108 मिमी), सियोबाग (106 मिमी), बंजार (92 मिमी), धर्मशाला (85.2 मिमी), बैजनाथ (78 मिमी), पालमपुर (75.6 मिमी) और रामपुर (60 मिमी) में भी भारी बारिश हुई.

राज्य के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा कम रहा. केलांग सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान -6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement