हिमाचल में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. बुधवार सुबह से ही बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे मौसम ठंडा हो गया. मार्च के जाते-जाते राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश के बाद ताजा दौर ठंड लेकर आया है. सूबे के कबायली इलाके लाहौल स्पीति समेत ऊपरी शिमला के खडापत्थर में बर्फबारी हो रही है. आलम यह है कि मार्च के महीने में ठंडी एक बार फिर से लौट आई है.
शिमला स्थित मौसम विभाग की माने तो बुधवार और गुरुवार को बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके चलते अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होगी. इसके अलावा उत्तर भारत समेत पहाड़ी इलाकों में मौसम में बदलाव होने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि 23 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ होगा. हिमाचल में हुई ताजा बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, ताजा मौसम के बदलाब से पिछले कुछ दिनों से पड़ रही तेज धूप और गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है. हालांकि मौसम के बदले मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. किसानों को ओलावृष्टि का डर भी सता रहा है.
NCR में भी बदला मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह बदला छाए रहे. यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आसमान में आंशिक बदली छाई रहेगी. साथ ही आंधी और हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
बुधवार सुबह 8.30 बजे आद्रता का स्तर 63 फीसदी दर्ज हुआ. इससे एक दिन पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.