सोलन के साधुपुल में हिमाचल सरकार द्वारा बाबा रामदेव को लीज पर दी गयी जमीन का करार रद्द करने के बाद अब सरकार ने रामदेव को उसी भूमि पर बने पतंजलि योगपीठ का उद्घाटन करने पर रोक लगा दी है.
27 फरवरी को बाबा रामदेव द्वारा 28 एकड़ भूमि पर बनाए गए पतंजलि योगपीठ भवन का निर्माण किया जाना लगभग तय था लेकिन क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिमाचल सरकार ने अब बाबा रामदेव का उद्घाटन समारोह रद्द कर दिया है.
इस बाबत सोलन के एस पी और डी सी को भी क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं .हलाकि बाबा राम देव के हिमाचल में आने पर कोई रोक नही है.