scorecardresearch
 

हिमाचल में पैराग्लाइडिंग करते समय 2 टूरिस्ट की मौत, हवा में एक-दूसरे से टकरा गए पैराग्लाइडर

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और कुल्लू जिलों में 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग पैराग्लाइडिंग दुर्घटनाओं में दो पर्यटकों की मौत हो गई.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और कुल्लू जिलों में 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग पैराग्लाइडिंग दुर्घटनाओं में दो पर्यटकों की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को बताया कि पर्यटक गुजरात और तमिलनाडु के थे. धर्मशाला के पास इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर शनिवार शाम को उड़ान भरने के दौरान अहमदाबाद की भावसार खुशी गिर गई. पायलट भी उसके साथ गिर गया और उसे चोटें आईं. एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर ने बताया कि पायलट को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. 

Advertisement

पैराग्लाइडर एक-दूसरे से पैराग्लाइडर से टकरा गए
एक अन्य घटना में शुक्रवार शाम को कुल्लू जिले में गार्सा लैंडिंग साइट के पास पैराग्लाइडिंग करते समय तमिलनाडु के 28 वर्षीय पर्यटक की मौत हो गई, जबकि पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दुर्घटना तब हुई जब एक्रोबेटिक्स कर रहा एक पैराग्लाइडर गलती से दूसरे पैराग्लाइडर से टकरा गया और उनमें से एक जमीन पर गिर गया. यह दुर्घटना उस समय हुई जब वे जमीन से 100 फीट ऊपर थे. इस घटना में जयश राम की मौत हो गई, जबकि पायलट अश्विनी कुमार को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया.

पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (दूसरों की जान को खतरे में डालने वाली लापरवाही) और 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

Advertisement

7 जनवरी को गई थी एक पर्यटक की जान
इससे पहले 7 जनवरी को कुल्लू जिले के मनाली से करीब 20 किलोमीटर दूर रायसन में पैराग्लाइडिंग करते समय आंध्र प्रदेश के एक पर्यटक की मौत हो गई थी, जिसके बाद पर्यटन अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में लापरवाही पाए जाने के बाद नागा बाग पैराग्लाइडिंग साइट को बंद कर दिया था.

प्रारंभिक जांच के अनुसार इसमें ऑपरेटर की लापरवाही पाई गई. क्योंकि पर्यटन विभाग द्वारा पहचाने गए स्थान से उड़ान नहीं भरी गई थी. ऑपरेटर का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement