scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेशः जगप्रसिद्ध भगवान रघुनाथ की मूर्ति चोरी

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की ऐतिहासिक मंदिर से करोड़ों रुपये मूल्य की भगवान रघुनाथ की पुरातन मूर्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.

Advertisement
X

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की ऐतिहासिक मंदिर से करोड़ों रुपये मूल्य की भगवान रघुनाथ की पुरातन मूर्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.

Advertisement

शिमला से दो सौ किलोमीटर दूर स्थित ऐतिहासिक मंदिर से भगवान रघुनाथ की मूर्ति के अलावा चोर नरसिंह, गणपति और शालिगराम की मूर्तियां, चरण पादुका, पंचमणी, चांदी का शंख और प्लेट, चांदी की पीढ़ी, चांदी के दो लोटे, दो कटोरे और एक धूप स्टैंड भी ले गए. इसके साथ ही एक किलो सोना और दस किलो चांदी की मूर्तियां और सामान भी गायब है.

मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भगवान रघुनाथ की इस मूर्ति की स्थापना 1637 में राजा जगत सिंह ने किया था. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पिछले साल इसी मंदिर से ज्वैलरी और गहने चोरी हो गए थे.

गौरतलब है कि जगप्रसिद्ध कुल्लू दशहरा इसी ऐतिहासिक मंदिर के प्रांगण में आयोजित होता है.

Advertisement
Advertisement