जयराम ठाकुर बुधवार को हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
जयराम ठाकुर ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन यहां ऐतिहासिक रिज ग्राउन्ड में किया जाएगा.
मंडी में सेराज से पांच बार रहे विधायक ठाकुर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था. बीजेपी ने राज्य विधानसभा चुनावों में 68 में से 44 सीटों पर जीत हासिल कर कांग्रेस को सत्ता से बेदखल किया था.
मोदी, शाह करेंगे शिरकत
ठाकुर ने कहा कि मोदी और शाह के अतिरिक्त शपथ ग्रहण समारोह में कई बीज्पी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे.
उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह संक्षिप्त होगा. उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे. हालांकि, शपथ लेने वाले मंत्रियों के नामों को अब तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है.
प्रधानमंत्री कर सकते हैं संबोधित
शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रिज में प्रधानमंत्री के लोगों को संबोधित करने की संभावना है.