हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए वो भावुक हो गए. इस दौरान उन्होंने जनता का आभार जताया और कहा कि आपका ऋण सौ जन्म लेने पर भी नहीं चुका पाऊंगा.
लोगों ने मुझे बहुत प्यार और आर्शीवाद दिया
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सराज विधानसभा के थुनाग में आयोजित जनसभा में पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि सराज विधानसभा के लोगों ने भरपूर सहयोग दिया. जिन लोगों को मैं जानता भी नहीं था उन्होंने भी पार्टी का झंडा उठाकर पार्टी के लिए कार्य किया. सराज के लोगों ने मुझे बहुत प्यार और आर्शीवाद दिया.
100 बार जन्म लेने के बाद ऋण नहीं चुका सकता
जयराम ठाकुर ने कहा कि 38 हजार 183 वोटों की जीत इतिहास के पन्नों पर दर्ज होगी. जितने वोटों से मुझे जीत मिली अगर उतने वोट अन्य प्रत्याशियों को मिल जाते तो हिमाचल में बीजेपी की सरकार होती. पिछले पांच साल से सराज की जनता का ऋण चुकाने की कोशिश कर रहा था लेकिन छठे चुनाव का ऋण इस कदर डाल दिया है कि 100 बार जन्म लेने के बाद भी चुका नहीं सकता हूं.
जयराम ठाकुर की आंखों से छलके आंसू
पूर्व सीएम ने कहा कि कई बार कहा गया कि सराज में बीजेपी जीत नहीं सकती, जमानत जब्त होगी लेकिन आप लोगों ने भरपूर प्यार और सहयोग दिया है. इस दौरान जयराम ठाकुर ने जनसभा में हार का जिक्र भी किया और भावुक हो गए. उनकी आंखों से आंसू छलक गए. खुद को संभालते हुए उन्होंने कहा कि जो कमियां रही हैं उन्हें आने वाले समय में पूरा किया जाएगा.
(रिपोर्ट- परी शर्मा)