बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र भाषा को लेकर हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग ने चिंता जाहिर की है. हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग ने इस सिलसिले में राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर एक्शन लेने का आग्रह किया है.
हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि हमने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल और मुंबई में उनके दफ्तर को ढहाने के मामले में कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग को खत लिखा है.
We have written to National Commission for Women, urging it to take action in the matter of the use of foul language against actor Kangana Ranaut and demolition of her office in Mumbai: Dr Daisy Thakur, Chairperson of Himachal Pradesh State Commission for Women (11.09.2020) pic.twitter.com/uTsgZIN8fS
— ANI (@ANI) September 11, 2020
राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा कंगना रनौत के दफ्तर को तोड़े जाने को गलत बता चुकी हैं. बीएमसी को निशाने पर लेते हुए रेखा शर्मा का कहना था कि आपने एक महिला का घर तोड़ दिया, जब वो वहां पर मौजूद नहीं थी. जबकि दो दिन पहले तक आपको इसके बारे में कुछ पता भी नहीं था. आप कुछ देर के लिए और इंतजार कर सकते थे.
बता दें कि मुंबई में बीएमसी ने मंगलवार को कंगना रनौत के दफ्तर के बाहर नोटिस लगाया था. इसमें दफ्तर के अंदर नक्शे से अलग कुछ निर्माण की बात कही गई थी और 24 घंटे में जवाब देने को कहा था. बुधवार को कंगना रनौत के दफ्तर में बीएमसी ने अवैध निर्माण को तोड़ दिया.कुछ दिनों से महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना नेताओं के साथ उनकी जुबानी जंग चल रही है. जिस पर हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने राष्ट्रीय महिला आयोग से एक्शन लेने की अपील की है.