हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पुलिस ने रेव पार्टी पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, शनिवार देर रात की गई कार्रवाई में पार्वती घाटी के मणिकर्ण की शिल्हा में चल रही रेव पार्टी से 201 शराब की बोतलें और 46 ग्राम चरस बरामद किया गया. पुलिस ने रेव पार्टी के आयोजक कशिश गुलयाणी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी हेमंत तोमर के पास से 201 बोतल अंग्रेजी शराब, 46 ग्राम चरस और 27,230 रुपये कैश बरामद किया. अंग्रेजी शराब दूसरे राज्यों से लाकर यहां पर आने वाले पर्यटकों को रेव पार्टी के दौरान पिलाने के लिए लाई गई थी. इस मामले में पुलिस ने हेमंत तोमर के अलावा पार्टी के संचालक कशिश गुलयाणी को भी अरेस्ट किया, जो राजस्थान का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस को एमडीएम, एलएसडी और 2 लाख 9 हजार रुपये बरामद हुए.
पार्टी में मौजूद कुल्लू के ही धर्मेंद्र कुमार से 7.24 ग्राम चरस और 85,500 रुपये बरामद हुए. पार्टी में मौजूद कर्नाटक के रहने वाले पांच युवकों- चेतन, संदेश, महमूद सुलेमान, रेहान और नितिन उजमली के पास से भी नशीला पदार्थ बरामद हुआ है. एसपी गुरूदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि शिल्हा गांव में रेव पार्टी का आयोजन होने वाला है, जिसके बाद पुलिस ने उस जगह पर रेड मारी. सभी आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.