हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में धौलासिद्ध बिजली परियोजना के परिसर में एक तेंदुआ देखा गया. ऐसे में वहां मौजूद लेबर्स में दहशत फैल गई. मजदूरों में से ही एक ने मंगलवार रात तेंदुए को देखा और जानवर का वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सुजानपुर-नादौन मार्ग पर स्थित ये अंडरकंस्ट्रक्शन साइट घने जंगलों से घिरी हुई है. साइट पर निर्माण कार्य करा रही ऋत्विक कंपनी के डिविजनल मैनेजर विनोद कुमार ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने को कहा है.
उन्होंने कहा कि परियोजना स्थल पर पूरे दिन वाहनों और मजदूरों की आवाजाही रहती है, जिससे जंगली जानवरों से उनके सामने की स्थिति पैदा हो सकती है. 70 मेगावाट बिजली परियोजना में करीब 900 कर्मी प्रतिनियुक्त हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेंदुआ कोफट बांध से होते हुए कांगड़ा सीमा में दाखिल हुआ. वन विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुजानपुर टीरा में तैनात विभाग के अधिकारियों को एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने और एक पिंजरा लगाने के लिए कहा गया है.
बता दें कि कुछ माह पहले उत्तर प्रदेश के बहराइच में तेंदुए का आतंक देखने को मिला था. इसे तीन अक्टूबर को अयोध्यापुरवा गांव में आखिरकार पकड़ लिया गया था. वन विभाग ने तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया. यह तेंदुआ 20 दिनों से गांव में दहशत की वजह बना हुआ था. उसने दो बच्चों समेत चार लोगों पर हमला किया था. वन विभाग ने पिंजरा लगाया और आखिरकार तेंदुआ पकड़ लिया गया, जिससे गांववालों ने राहत की सांस ली.
इस तेंदुआ ने एक घर में घुसकर मच्छरदानी में सो रही वृद्ध महिला पर भी हमला किया था. इस घटना के बाद गांववालों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने वन विभाग को तुरंत पिंजरा लगाने का अल्टीमेटम दिया था. कई दिनों की कोशिशों के बाद आखिरकार तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया.