scorecardresearch
 
Advertisement

Kinnaur Landslide: खाई में गिरी बस तक नहीं पहुंच पाई रेस्क्यू टीम, करीब 25 लोग फंसे

aajtak.in | 11 अगस्त 2021, 11:53 PM IST

जिस बस के लापता होने की सूचना मिली थी वह अब दिखाई दे रही है. Earth mover machines के जरिए मलबा हटाया जा रहा है. इस बस में 25 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है. सर्च ऑपरेशन में आईटीबीपी के 300 जवान लगे हैं.

Kinnaur Landslide LIVE Kinnaur Landslide LIVE

हाइलाइट्स

  • किन्नौर में बुधवार दोपहर 12 बजे हुआ हादसा
  • 50 से 60 लोगों के फंसे होनी की आशंका
  • आईटीबीपी के 300 जवान रेस्क्यू में जुटी
  • यात्री से भरी बस की तलाश अब भी जारी

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर में बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब बड़ा हादसा हुआ. यहां पर लैंडस्लाइड होने के कारण यात्रियों से भरी हुई बस मलबे में दब गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई, जबकि 14 लोग बचाए गए हैं. 

11:42 PM (3 वर्ष पहले)

मृतकों में 2 साल की बच्ची भी शामिल

Posted by :- Tirupati Srivastava

 1-  विजय कुमार (32), झोल, जिला हमीरपुर
2-  वंशिका (2), गांव सपनी, किन्नौर
3-  मीरा देवी (41), निचार, जिला किन्नौर
4-  नितिशा, गांव सुंगरा, जिला किन्नौर
5-  प्रेम कुमारी (42), गांव लेबरांग, जिला किन्नौर
6-  ज्ञान दासी, गांव सपनी, जिला किन्नौर
7-  राधिका (22), गांव काफनो, जिला किन्नौर
8- रोहित (24), तहसील रामपुर, जिला शिमला
9- कमलेश कुमार (34), गांव पिपुधार, सोलन
10- देवी चंद (53), गांव पलंगी, जिला किन्नौर

10:25 PM (3 वर्ष पहले)

सेना की मदद भी मांगी

Posted by :- Tirupati Srivastava

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सेना की मदद मांगी है. नेशनल हाइवे-5 पर जिस जगह तबाही का ये पहाड़ टूटा है, वहां से सतलुज नदी भी होकर गुजरती है, ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि कुछ गाड़ियां सतलुज नदी में ना जा गिरी हों.

9:40 PM (3 वर्ष पहले)

10 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Posted by :- Tirupati Srivastava

10 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. देऱ शाम दिखी लापता बस तक अभी भी रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच पाई है. 

8:39 PM (3 वर्ष पहले)

9 लोगों की पहचान हुई

Posted by :- Tirupati Srivastava

हादसे में मरने वाले 10 में से 9 लोगों की पहचान हो गई है. वहीं, खाई में दिखी बस तक रेस्क्यू टीम को पहुंचने में दो घंटे लग सकता है. 

Advertisement
7:23 PM (3 वर्ष पहले)

लापता बस दिखी दिखी

Posted by :- Tirupati Srivastava

जिस बस के लापता होने की सूचना मिली थी वह अब दिखाई दे रही है. Earth mover machines के जरिए मलबा हटाया जा रहा है. इस बस में 25 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू में 2 घंटे से अधिक का वक्त लग सकता है. रेस्क्यू में आईटीबीपी के 300 जवान लगे हैं. 

6:41 PM (3 वर्ष पहले)

मौत का आंकड़ा 10 पहुंचा

Posted by :- Tirupati Srivastava

ITBP के मुताबिक, किन्नौर के नुगुलसारी इलाके में भूस्खलन स्थल से कुल 10 शव बरामद किए गए हैं.अब तक 14 लोगों को बचा लिया गया है.

6:38 PM (3 वर्ष पहले)

बारिश और अंधेरे के बाद मुश्किलें बढ़ीं

Posted by :- Tirupati Srivastava

घटनास्थल पर लगातार पत्थर गिरने की वजह से समस्या ज्यादा हो गई है. बारिश और अंधेरे के बाद मुश्किल और बढ़ सकती है. हालांकि मौके पर ITBP के साथ एनडीआरएफ, स्टेट टीमें भी हैं.

6:16 PM (3 वर्ष पहले)

मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हुई

Posted by :- Tirupati Srivastava

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन स्थल से तीन और शव बरामद किए गए हैं. अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है.

6:08 PM (3 वर्ष पहले)

200 मीटर की दूरी में मूव कर रही थीं 6 से 7 गाड़ियां

Posted by :- Tirupati Srivastava

ITBP के मुताबिक, हादसे के वक्त रिकांग पियो-शिमला राजमार्ग पर 6 से 7 गाड़ियां 200 मीटर की दूरी के बीच मूव कर रही थीं, तभी अचानक पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. इस वजह से वहां गाड़ियों को निकलने का मौका नहीं मिल पाया. करीब 6 गाड़ियां थीं, जिसमें 50 से 60 लोगों के होने की आशंका है. इसमें से 10 लोगों को बचा लिया गया है. एक डेडबॉडी खाई से मिली है.

Advertisement
5:47 PM (3 वर्ष पहले)

लापता बस का ट्रेस नहीं मिल पाया है

Posted by :- Tirupati Srivastava

लापता बस का ट्रेस नहीं मिल पाया है. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि शायद बस खाई में गिर गई है. ITBP की टीम 300 फीट नीचे खाई में गई है और बस की तलाश जारी है. लगातार पत्थर गिरने की वजह से समस्या ज्यादा हो गई है. बारिश और अंधेरे के बाद मुश्किल और बढ़ सकती है. 
 

5:46 PM (3 वर्ष पहले)

हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

Posted by :- Tirupati Srivastava

 

5:43 PM (3 वर्ष पहले)

ऐसे हादसे का अंदेशा नहीं था

Posted by :- Tirupati Srivastava

ITBP के पीआरओ विवेक पांडे ने बताया कि पहाड़ से पत्थर बहुत तेजी से गिरते हुए आए थे. जहां हादसा हुआ है, ये 50 से 60 मीटर का स्लोप एरिया है जो नदी की तरफ जाता है. आज मौसम बिलकुल साफ था. ऐसे हादसे का अंदेशा नहीं था. 

5:42 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने ली जानकारी

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात की है और किन्नौर हादसे की जानकारी ली है. पीएम मोदी की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया है. वहीं,  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस हादसे को लेकर बात की है.

 

 

5:37 PM (3 वर्ष पहले)

मुख्यमंत्री ने कहा- राहत, बचाव पर पूरा फोकस

Posted by :- Tirupati Srivastava

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस हादसे पर बयान दिया है. मुख्यमंत्री का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, पुलिस और स्थानीय अधिकारियों को जल्द से जल्द बचाव कार्य करने के लिए कहा जा रहा है. 
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीते दिनों में कई बार लैंडस्लाइड की घटनाएं देखने को मिली हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों से मलबा गिर रहा है, जिसके कारण कई हादसे देखने को मिले हैं. 
 

Advertisement
5:36 PM (3 वर्ष पहले)

कुछ वाहन लैंडस्लाइड के कारण सतलुज नदी में जा गिरीं

Posted by :- Tirupati Srivastava

अभी तक इस हादसे में बस ड्राइवर (Bus Driver) समेत 10 लोगों को बचाया जा चुका है. ड्राइवर के मुताबिक, कुछ वाहन लैंडस्लाइड के कारण सतलुज नदी में जा गिरीं हैं.

5:35 PM (3 वर्ष पहले)

हेल्पलाइन नंबर जारी

Posted by :- Tirupati Srivastava

लापता लोगों के परिजनों के लिए किन्नौर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर (1786222873) जारी किया है.

5:34 PM (3 वर्ष पहले)

आईटीबीपी के 300 जवान रेस्क्यू में जुटे

Posted by :- Tirupati Srivastava

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के रिकांग पियो-शिमला राजमार्ग पर भूस्खलन के मलबे में फंसे हुए लोगों को आईटीबीपी के जवानों द्वारा बचाया जा रहा है. राज्य सरकार के मुताबिक, 10 लोगों को बचा लिया गया है और दो लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू में आईटीबीपी के 300 जवान लगे हैं. 

5:34 PM (3 वर्ष पहले)

किन्नौर में लैंडस्लाइड से दर्दनाक हासदा

Posted by :- Tirupati Srivastava

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर में बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब बड़ा हादसा हुआ. यहां पर लैंडस्लाइड होने के कारण यात्रियों से भरी हुई बस मलबे में दब गई है. बस की तलाश जारी है. इसके अलावा कई और गाड़ियां भी मलबे की चपेट में हैं. अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 10 लोग बचाए गए हैं. बताया जा रहा है कि हादसे में 50 से 60 लोगों के फंसे होनी की आशंका है. 

Advertisement
Advertisement