हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कुछ बाइकर्स की लापरवाही भरी हरकत सामने आई है. इन लोगों ने सुरंग के बीच में बाइक रोककर वहां रखे फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल मजे के लिए किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार को हुई थी, लेकिन जब इसका वीडियो सामने आया, तब पुलिस को इसकी जानकारी मिली. वीडियो में कुछ बाइकें सुरंग के किनारे खड़ी दिख रही हैं और एक व्यक्ति फायर एक्सटिंग्विशर खोलकर अपनी बाइक पर छिड़क रहा है. इतना ही नहीं, वीडियो में एक अन्य व्यक्ति तलवार लिए हुए भी नजर आ रहा है.
वीडियो सामने आने के बाद मंडी पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपियों की पहचान कर ली. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 'इस तरह की हरकतों से लोगों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
सोशल मीडिया पर नाराजगी
वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने इसे 'लापरवाही और सार्वजनिक संपत्ति के दुरुपयोग' का मामला बताया और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सुरंगों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की खतरनाक हरकतें न करें, जिससे दूसरों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.