scorecardresearch
 

बर्फ में इंजॉय, बर्थडे सेलिब्रेट... सौरभ की हत्या के बाद मनाली के इस होटल में रुके थे मुस्कान-साहिल, Video

पति सौरभ राजपूत की हत्या के बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ हिमाचल के कसोल में छह दिन रही. 11 मार्च को साहिल का जन्मदिन मनाने का वीडियो भी सामने आया है. होटल संचालक के मुताबिक, दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताया था और बेहद रहस्यमय तरीके से होटल में रुके थे.

Advertisement
X
हिमाचल में मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ जमकर की मस्ती
हिमाचल में मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ जमकर की मस्ती

मेरठ में अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ 10 मार्च को हिमाचल के कसोल पहुंची. यहां दोनों ने होटल पूर्णिमा में चेकइन किया और छह दिन तक कमरे में ही रहे. इस दौरान 11 मार्च को साहिल का जन्मदिन मनाया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दोनों केक काटते और डांस करते दिख रहे हैं.

Advertisement

होटल पूर्णिमा के संचालक अमन ने बताया कि साहिल ने मुस्कान को अपनी पत्नी बताकर सिर्फ अपनी आईडी दी थी, लेकिन स्टाफ की सख्ती के बाद मुस्कान की भी आईडी देनी पड़ी. दोनों होटल के कमरे नंबर 203 में रुके थे और छह दिन तक बहुत कम बाहर निकले. वो ना तो होटल स्टाफ से ज्यादा बातचीत करते थे और ना ही बाहर घूमने जाते थे.

कमरे की सफाई तक नहीं करवाई

होटल स्टाफ को सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की थी कि इन दोनों ने छह दिनों तक अपने कमरे की सफाई तक नहीं करवाई. खाना भी वो अपने कमरे में ही मंगवाते थे. बाहर जाने के लिए वो सिर्फ ड्राइवर के साथ गाड़ी में जाते और थोड़ी देर बाद वापस लौट आते थे.

कसौल में साहिल और मुस्कान ने जमकर की पार्टी
कसौल में साहिल और मुस्कान ने जमकर की पार्टी

16 मार्च को होटल से किया था चेक आउट

Advertisement

होटल संचालक ने बताया कि 16 मार्च को चेक-आउट के समय दोनों ने स्टाफ से कहा कि वो घर लौट रहे हैं. इसके बाद दोपहर में एक टैक्सी ली और होटल से निकल गए. होटल में रुकने से पहले उन्होंने कुछ दिन मनाली में बिताने की बात कही थी. इस मामले के सामने आने के बाद भी पुलिस की कोई टीम होटल में पूछताछ के लिए नहीं पहुंची है. होटल संचालक का कहना है कि अगर पुलिस जांच करती है तो वो पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement