scorecardresearch
 

लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, मिलेगी 775 करोड़ यूनिट बिजली

केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. इस हाइड्रो प्रोजेक्ट को मोदी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 10 मेगावॉट के इस प्रोजेक्ट की लागत 1810 करोड़ होगी.

Advertisement
X
लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट पर लगी मुहर
  • 1810 करोड़ की लागत से बनेगा प्रोजेक्ट

केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. इस हाइड्रो प्रोजेक्ट को मोदी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 10 मेगावॉट के इस प्रोजेक्ट की लागत 1810 करोड़ होगी. इससे हर साल 775 करोड़ यूनिट बिजली मिलेगी. यह सतलज जल विद्युत निगम के मार्फत होगा. केंद्र और राज्य सरकार की मदद मिलेगी. 

Advertisement

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट से दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे. हिमाचल प्रदेश को 1140 करोड़ रुपये की बिजली मुफ्त मिलेगी और जो प्रकल्प बाधित है, उन परिवारों को 10 साल तक हर महीने 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि चार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. भारत के साथ इजरायल और इंग्लैंड के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समझौते हुए हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के साथ टेलीकम्युनिकेशन और आईसीटी के बारे में समझौते हुए हैं. इसके साथ ही कैबिनेट में चर्चा की गई कि देश में अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है.

देखें: आजतक LIVE TV

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि अच्छी बारिश के कारण खेती क्षेत्र में बिजली की कम मांग रही, इसके बावजूद बिजली की कुल मांग में 12 फीसदी का इजाफा हुआ है और रेलवे की मांग भी बढ़ी है. अभी रेलवे की सेवा कई जगह पर बाधित है. उद्योगों में बिजली की डिमांड बढ़ना अच्छा संकेत है. पिछले साल अक्टूबर से ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement