scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. विभाग के मुताबिक, अगले एक हफ्ते तक सूबे में बारिश का दौर रहेगा, जबकि 48 घंटों तक राज्य के मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement
X
ज्यादा बारिश से लोग हुए परेशान (फाइल फोटो)
ज्यादा बारिश से लोग हुए परेशान (फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. विभाग के मुताबिक, अगले एक हफ्ते तक सूबे में बारिश का दौर रहेगा, जबकि 48 घंटों तक राज्य के मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश यहां के लोगों के लिए आफत बन सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 72 घंटों में बारिश का दौर लगातार जारी रहने की सम्भावना बनी हुई है. शिमला में मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि इसका असर शुक्रवार देर शाम से शुरू हो सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में बारिश 20 फीसदी कम दर्ज की जा रही है, जबकि कई इलाकों में बारिश सामन्य से कहीं ज्यादा रिकॉर्ड की जा रही है. विभाग का कहना है कि अब तक जिला लाहौल स्पीति में सबसे कम बारिश, जबकी ऊना में सामान्य से सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने भूस्खलन जैसी घटनाओं की आशंका से भी इनकार नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement