हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में रविवार को हुए लैंडस्लाइड हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में नेवी में लेफ्टिनेंट अमोघ बापट ने भी अपनी जान गंवा दी. वे अपने दोस्त सतीश कटकवार के साथ शिमला घूमने गए थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया. लेफ्टिनेंट अमोघ बापट छत्तीसगढ़ के कोरबा के रहने वाले थे. इस घटना के बाद से ही कोरबा में गम का माहौल है.
चलती टेंपो ट्रैवलर पर गिरीं चट्टानें
यह हादसा रविवार दोपहर 1.30 बजे किन्नौर के सांगला-छितकुल रोड पर बटसेरी के पास हुआ था. यहां भूस्खलन के बाद चट्टानें चलते टेंपो ट्रैवलर वाहन पर गिर गई थीं. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना में मारे गए लोगों में चार राजस्थान के हैं. वहीं, दो दो छत्तीसगढ़ के, एक-एक दिल्ली और महाराष्ट्र के रहने वाले थे. जबकि एक की पहचान नहीं हो पाई है.
छुट्टी मनाने आए थे बापट
नेवी में लेफ्टिनेंट अमोघ वापट अंडमान में तैनात हैं. वे तीन दिन पहले ही 15 दिन की छुट्टी लेकर कोरबा आए थे. इसके बाद वे अपने दोस्त सतीश कटवार के साथ शिमला घूमने गए थे. सतीश जांजगीर चांपा के रहने वाले थे. वे 18 जुलाई को शिमला घूमने गए थे. रविवार को उनका टूरिस्ट वाहन किन्नौर जा रहा था. तभी एक बड़ी सी चट्टान सड़क पर आ गिरी और इसकी चपेट में वाहन आ गया. 8 लोगों को मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई।
मरने वालों में सतीष और अमोघ भी शामिल हैं. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पहचान के बाद किन्नौर पुलिस ने कोरबा पुलिस को यह जानकारी दी. इसके बाद परिजन उनके शव को लेने हिमाचल पहुंचे.
जुलाई में ही हुआ था प्रमोशन
लेफ्टिनेंट अमोघ बापट के पिता प्रशांत बापट कोरबा जिला में छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल दर्री के हसदेव ताप बिजली घर में अधीक्षण अभियंता हैं. बापट दो भाइयों में बड़े थे. चार साल पहले वे नौसेना में लेफ्टिनेंट चुने गए थे. 9 जुलाई को उनका प्रमोशन हुआ था. वे 15 दिन की छुट्टी पर आए थे. इसके बाद वे हिमाचल घूमने के लिए निकले थे. वे ट्रेकिंग के शौकीन थे. वहीं, उनके दोस्त सतीश कटकवार के पिता एम एल कटकवार विद्युत मण्डल दर्री से सेवा निवृत्त कर्मचारी हैं और रिटायर होने के बाद जांजगीर चाम्पा में रहने लगे थे. वे अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे. उनकी दो बहनें भी हैं.
(कोरबा से गेंदलाल शुक्ल की रिपोर्ट)