scorecardresearch
 

पहाड़ों पर Traffic Jam... नए साल से पहले शिमला-मनाली में उमड़ी भीड़, अटल टनल में अटकी गाड़‍ियां

Traffic Jam in Manali: नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग अक्सर पहाड़ों का रुख करते हैं. इस साल भी बड़ी संख्या में लोग हिमाचल प्रदेश के मनाली और शिमला पहुंच रहे हैं. इस कारण से मनाली के 8 अलग-अलग जगहों पर जाम की स्थिति बन गई है. ड्रोन द्वारा ट्रैफिक पर नजर रखी जा रही है.

Advertisement
X
Traffic Jam in Manali
Traffic Jam in Manali

बड़ी संख्या में लोग मैदानी इलाकों से पहाड़ों की ओर नए साल का जश्न मनाने जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में सैलानियों का तांता लगा हुआ है. बहुत से लोग शिमला और मनाली पहुंच रहे हैं जिसके कारण मनाली से लेकर अटल टनल तक कई जगह पर ट्रैफिक जाम की स्थिति है. लोग घंटों-घंटों जाम में फंस रहे हैं. जाम का आलम ये है कि राज्य सरकार ने पर्यटकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 

Advertisement

आमतौर पर मनाली से अटल टनल पहुंचने में 45 मिनट का समय लगता है. लेकिन जाम की स्थिति में लोगों को अटल टनल पहुंचने में 3 से 5 घंटे का समय लग रहा है. मनाली शहर की 8 जगहों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. पर्यटकों की गाड़ी नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी काफी परेशानी हो रही है. जाम की इस स्थिति पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पर्यटकों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर (112) भी जारी किया है. बता दें, पिछले दो सालों से कोविड के साये में हो रहे नए साल के जश्न में लोग बाहर नहीं जा पा रहे थे. लेकिन इस बार नए साल का जश्न मनाने और बर्फबारी देखने के लिए लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. 

Advertisement

मनाली में कैसा है मौसम? 
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश के मनाली में आज न्यूनतम तापमान -1 और अधिकतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया है. कल तापमान 0 डिग्री हो सकता है. वहीं, 29 दिसंबर को मनाली में बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं, अगर नए साल की बात करें तो 31 दिसंबर को न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री और अधिकतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान -1 और अधिकतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement