हिमाचल प्रदेश में एक एनआरआई के साथ पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट का मामला सामने आया है. पंजाब मूल के एनआरआई ने शनिवार को आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह डलहौजी में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट की.
कवलजीत सिंह ने दावा किया कि उन्हें पंजाबी होने के कारण लोगों ने निशाना बनाया है. उन्होंने मारपीट में लगी चोट का इलाज अमृतसर के एक अस्पताल में कराया है.
पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद: पीड़ित
पीड़ित और उनकी स्पेनिश पत्नी 25 सालों पर हाल ही में पंजाब लौटे हैं. उन्होंने बताया कि वह दो दिन पहले अपनी पत्नी और एक रिश्तेदार के साथ पर्यटन स्थल डलहौजी गए थे, जहां पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद लगभग 100 लोगों के एक ग्रुप ने उन पर हमला कर दिया. साथ ही उन्होंने पुलिस पर भी मामले में उदासीनता का आरोप लगाया है.
इस घटना को लेकर पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, अमृतसर के सांसद गुरमीत सिंह औजला और अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने मामले को लेकर हिमाचल सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है.
बिक्रम सिंह और औजाल ने कहा कि यह हमला हाल ही में अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रनौत से जुड़ी घटना से जुड़ी हुई है, जिन्हें कथित तौर पर चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर एक सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ मार दिया था.
सांसद ने जाना हालचाल
कवलजीत सिंह का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे अमृतसर से कांग्रेस सांसद औजला ने कहा. 'उन्होंने (हमलावरों ने) कंगना का नाम लिया और उनसे (कवलजीत) कहा कि तुमने उसके साथ जो किया हमने तुम्हारे साथ किया जो दुर्भाग्यपूर्ण और गलत है. वह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहेंगे.'
अमृतसर में औजला ने कहा,'एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. वहीं, SDA नेता मजीठिया ने घटना की निंदा की और आरोप लगाया कि यह कंगना रनौत के बयान के प्रभाव के कारण है कि हिमाचल प्रदेश में लोग अब पंजाब के पर्यटकों को निशाना बना रहे हैं.'
पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री धालीवाल ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के सीएम को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई की मांग करेंगे.
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने हाल ही में सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर पर चंडीगढ़ उन्हें हवाई अड्डे पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था. जब वह मंडी से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद दिल्ली जा रही थीं. मामले में कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया और एफआईआर दर्ज की गई
घटना के बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा, पंजाब में आतंक और हिंसा में चौंकाने वाली वृद्धि हुई है. उसने मेरे चेहरे पर मारा और मुझे गालियां देना शुरू कर दिया. मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया और उसने कहा कि वह किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करती है. मैं सुरक्षित हूं, लेकिन मेरी चिंता यह है कि पंजाब में आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है... हम इसे कैसे संभालेंगे?.