scorecardresearch
 

Himachal Pradesh: क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर हमीरपुर में हो रही लोगों से ठगी

महिला ने बताया कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी में चार लाख रुपये लगाए थे. जो अब वापस नहीं मिल रहे हैं. जिसके जरिए पैसा निवेश किया गया था. वह व्यक्ति गोल-मोल बातें करके परेशान कर रहा है. हमारी पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पैसे वापस दिलाया जाए. 

Advertisement
X
क्रिप्टो में निवेश के नाम पर ठगी.
क्रिप्टो में निवेश के नाम पर ठगी.

हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कराने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है. हमीरपुर जिले में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई को कम समय में डबल करने के लिए एजेंटों के जरिए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया था. कई ऐसे भी थे जिन्होंने बैंक अकाउंट में पैसा निकालकर क्रिप्टोकरेंसी में लगाया या था. मगर, अब इन लोगों के साथ फ्रॉड हो गया है. पीड़ित लोगों ने पुलिस थाने में जाकर मामले की शिकायत की है. 

Advertisement

दरअसल, 18 पीड़ितों ने पुलिस थाने में जाकर ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई है. लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया है. करीब 14.50 करोड़ रुपए लगा चुके हैं. अब जिन लोगों के जरिए उन्होंने यह रकम निवेश की थी, वह पैसा लौटाने से मना कर रहे हैं. पीड़ितों ने 11 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी किए जाने का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने दो मामलों में धारा 420 में केस दर्ज किया है. 

चार लाख रुपए किए थे निवेश

वाटिका सूद नाम की महिला ने बताया कि उन्होंने क्रिप्टो में चार लाख रुपये लगाए थे. जो अब वापस नहीं मिल रहे हैं. जिसके जरिए पैसा निवेश किया गया था. वह व्यक्ति गोल-मोल बातें करके परेशान कर रहा है. हमारी पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पैसे वापस दिलाया जाए. 

38 हजार रुपए लगाए थे, कुछ नहीं मिला वापस

Advertisement

हमीरपुर की ही रहने वाली महिला किरण राणा ने बताया कि उनके किसी जानने वाले ने कहा था कि क्रिप्टो में पैसा निवेश कर दें, पैसा डबल होकर वापस मिलेगा. मैं बातों में आ गई और अपनी मेहनत की कमाई की 38 हजार रुपए की रमक को क्रिप्टो में लगा दिए. किरण के मुताबिक, अब हमारी निवेश की हुई रकम वापस नहीं मिल पा रही है. बहुत कोशिश की गई. मगर, पैसा वापस नहीं मिल रहा है. परेशान होकर मैंने केस दर्ज कराया है. मेरी पुलिस और प्रशासन से गुहार है कि मेरा पैसा वापस दिलाया जाए.

मामले में की जा रही है जांच

वहीं, इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा का कहना है कि क्रिप्टो में निवेश करने के संबंधित विभिन्न लोगों के द्वारा धोखाधड़ी करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. पुलिस विभाग के द्वारा इस मुद्दे पर कार्रवाई की जा रही है. हमीरपुर जिले के सुजानपुर और बड़सर थाने में धारा 420 के तहत दो मामले भी दर्ज किए गए हैं 

हिमाचल में बड़े पैमाने पर चल रहा क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का रैकेट

वहीं, सामने आया है कि पूरे हिमाचल प्रदेश में पैसा डबल कराने का लालच देकर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कराया जा रहा है. पूरे प्रदेश से ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं. लोग अपनी मेहनत की कमाई निवेश कर रहे हैं और बाद में परेशान हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि क्रिप्टो में निवेश के नाम पर अरबों रुपए की रकम की ठगी की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement