scorecardresearch
 

CPS मामले में हिमाचल सरकार को बड़ा झटका, सरकार के ऊपर किए गए आवेदन को कोर्ट ने किया डिसमिस

माननीय हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में फैसले के लिए जो आवेदन वर्तमान सरकार ने इस याचिका में बढ़ाने की योग्यता, मेंटेनेबिलिटी के ऊपर आगे बढ़ाया था. इसमें हमारे पक्ष में फैसला आया है. अदालत ने सरकार के आवेदन को खारिज कर दिया गया है

Advertisement
X
CPS मामले में हिमाचल सरकार को बड़ा झटका
CPS मामले में हिमाचल सरकार को बड़ा झटका

भाजपा के विधायक सतपाल सत्ती द्वारा सीपीएस (मुख्य संसदीय सचिव) की नियुक्ति को चुनौती देने वाले मामले पर आज कोर्ट का एक महत्वपूर्ण फैसला सामने आया है और इस फैसले से वर्तमान सरकार को करारा झटका लगा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सतपाल सती ने अतिरिक्त महाधिवक्ता पंजाब हरियाणा सतपाल जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता अंकुश दास, अधिवक्ता वीर बहादुर वर्मा, अंकित धीमान, मुकुल शर्मा और राकेश शर्मा के माध्यम से हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी.

Advertisement

फैसले के बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए वीर बहादुर वर्मा ने बताया कि माननीय हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में फैसले के लिए जो आवेदन वर्तमान सरकार ने इस याचिका में बढ़ाने की योग्यता, मेंटेनेबिलिटी के ऊपर आगे बढ़ाया था. इसमें हमारे पक्ष में फैसला आया है. अदालत ने सरकार के आवेदन को खारिज कर दिया गया है, जैसे कि हमें अवगत है कि सीपीएस की नियुक्तियों को लेकर सतपाल सत्ती एवं 11 अन्य विधायकों ने उच्च न्यायालय में इनकी नियुक्ति को चुनौती दी थी. 

पिछली बार 3 अक्टूबर को मुद्दा कोर्ट के समक्ष लगा था, जिसमें लंबी बहस हुई थी, जिसका आज फैसला आया है. इस फैसले में साफ है कि याचिका मेंटेनेबल है मतलब आगे बढ़ाने योग्य है.

16 अक्टूबर को उच्च न्यायालय में यह याचिका फिर लगी है जिसमें हमने अंतरिम निवेदन किया है. सवाल यह उठता है कि अंतरिम निवेदन में क्या होगा. अगर उनकी नियुक्ति पर रोक लगती है तो यह एक बड़ा फैसला माना जाएगा, हमने पहले भी स्पष्ट किया है कि यह सरकारी खजाने का मामला है और इसको लेकर भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला पूर्व में भी सुनाया है. सर्वोच्च न्यायालय का कानून, भूमि का कानून माना जाता है. 

Advertisement

असम और मणिपुर में भी इस मामले को लेकर पूर्व में फैसला सुनाया जा चुका है और सर्वोच्च न्यायालय मानता है कि उनकी नियुक्ति और असंवैधानिक है. आज के फैसले के बाद हमारी याचिका का पहला पड़ाव पर हो चुका है. सरकार ने अपने आवेदन में विधायकों के 12 शपथ पत्र की अधिकारिता पर सवाल उठाए थे. हमने वह सभी 12 शपथ पत्र कोर्ट को दे दिए हैं.
 
यह मामला अनियमितता का था ना अवैधता का था और हम बताना चाहेंगे कि अनियमितता का मामला सुधार योग्य होता है.हमें पूरा भरोसा है कि हम इस केस में मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हमारे हाथ मजबूत है. 16 अक्टूबर को या तो कोर्ट फैसला सुनाएगी या इसे रिजर्व रख देगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement